द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर था ये खिलाड़ी, गंभीर ने बना कर रख दिया सिर्फ 'WATER BOY'

Published - 11 Oct 2025, 11:26 AM | Updated - 11 Oct 2025, 11:36 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। लेकिन एक और ऑलराउंडर है जिससे मौका नहीं मिला है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान यह खिलाड़ी सिर्फ एक वाटर बॉय बनकर रह गया है। जबकि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान इस ऑलराउंडर ने अपने दमदार प्रर्दशन से सभी को खासा प्रभावित किया था. आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

द्रविड़ की कोचिंग में लगातार मिलता था इस खिलाड़ी का मौका

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने जब भारतीय टीम की कोचिंग शुरु की थी उस वक्त भारतीय टीम बुरे दौर से गुजर रही थी। रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हुआ था। विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया था। काफी कुछ भारतीय क्रिकेट में चल रहा था।

ऐसे में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच पद को संभालते हैं और खिलाड़ियों को बैक करना शुरू करते हैं। उनमें से एक खिलाड़ी अक्षर पटेल थे जिन्हें द्रविड़ की कोचिंग में लगातार खेलने का मौका मिलता था और वह शानदार प्रदर्शन भी करते थे। अक्षर पटेल को लगातार टेस्ट मुकाबले में द्रविड़ की कोचिंग के दौरान मौका मिलता था और वह बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करते थे।

लेकिन वही अक्षर पटेल जिन्हें द्रविड़ की कोचिंग के दौरान हर फॉर्मेट में लगातार मौका मिलता था. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान वह खिलाड़ी वॉटर बाय बनकर रह गया है।

यह भी पढ़ें: NAM vs SA T20I Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Gautam Gambhir ने बनाकर रख दिया है वाटर बॉय

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीते कुछ समय से लगातार क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट में अक्षर पटेल सिर्फ वाटर बॉय बनकर ही बैठे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन अक्षर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है।

आखिर क्यों नहीं मिल रहा अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका?

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जा रही दो मैचिंग की टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है। यह थोड़ा समझ से परे नजर आ रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर सीम ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में खिलाई जा रहा है. लेकिन जहां पर गेंद टर्न हो रहा है वहां पर अक्षर पटेल के रूप में तीसरा स्पिनर नहीं खिलाया जा रहा है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्षर पटेल को T20 फॉर्मेट में एशिया कप में तो मौका दिया था. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट जहां पर राहुल द्रविड़ की कोचिंग के दौरान अक्षर पटेल को लगातार मौका मिलता था यहां पर गंभीर ने उन्हें वाटर बॉय बनाकर रख दिया है।

कैसा है अक्षर पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भारत के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर काफी मैच खेले हैं। अक्षर ने भारत के लिए 14 टेस्ट की 22 पारियों में बल्ले से 646 रन. तो वहीं गेंदबाजी में 55 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा 68 वनडे में उनके बल्ले से अब तक 783 रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 72 विकेट हासिल किये हैं। के अलावा अक्षर ने भारत के लिए 78 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 592 रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी में अब तक उन्होंने 77 विकेट भी हासिल कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें:रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में मिल गया दिल्ली टेस्ट में भी मौका

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

Gautam Gambhir axar patel Rahul Dravid cricket news

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने 175 रन बनाए।