रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से ऑस्ट्रेलिया दौरे की ODI-टी20 टीम में मिला मौका

Published - 05 Oct 2025, 10:18 AM | Updated - 05 Oct 2025, 10:21 AM

Australia

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैं। इस चयन में सबसे हैरान करने वाला फैसला रहा जब वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के बतौर कप्तान वापसी की उम्मीद कर रहे थे वही पर टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाकर सबको चौका दिया।

हालाँकि भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी हुई हैं। इस दौरे में ऐसे खिलाड़ी को भी चुना गया हैं जिसका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा हैं , लेकिन इन सबके बावजूद कोच गौतम गंभीर की जिद्द से ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया हैं।

गंभीर की जिद्द से Australia दौरे की वनडे-टी 20 टीम में मिला मौका

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए आज वनडे और टी 20 स्क्वाड का ऐलान किया था। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी और भारतीय वनडे टीम में दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई हैं।

रोहित शर्मा को इस सीरीज में कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई हैं। टीम मैनेजमेंट और कोच गंभीर ने हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की वनडे और टी 20 सीरीज में शामिल किया हैं।

कई बार तमाम रिपोर्ट्स में गौतम गंभीर द्वारा हर्षित राणा को मौका मिलने का बात कही गई है जिसपर कई क्रिकेट फैंस उनको बार बार मौका देने पर सवाल उठा रहे हैं।

एशिया कप में फ्लॉप, फिर भी Australia दौरे की टीम में शामिल

23 साल के गेंदबाज हर्षित राणा भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वो टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप 2025 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। गौतम गंभीर ने उन्हें कई सीनियर खिलाड़ियों से पहले टीम में मौका दिया है, ऐसी कई खबरें सामने आई थीं। अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी हर्षित राणा को स्थान मिला है।

एशिया कप 2025 में हर्षित राणा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने उस टूर्नामेंट के दो मैचों में मात्र दो विकेट लिए। क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना हैं की आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का खिलाड़ी होने के कारण उन्हें टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं और भारतीय कोच गौतम गंभीर भी आईपीएल में इस टीम में बतौर खिलाड़ी और कोच हिस्सा रह चुके हैं।

हर्षित राणा का इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन

हर्षित राणा अब तक टीम इंडिया के लिए सभी तीनों प्रारूपों में अपना डेब्यू कर चुके हैं। वह भारत की ओर से 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4 विकेट, वनडे में 10 विकेट और टी20 में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। घरेलू क्रिकेट में भी हर्षित का प्रदर्शन काफ़ी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम :

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे श्रृंखला (ODI कार्यक्रम)

तारीखमैचमैदानसमय (भारतीय समय)
19 अक्टूबर, रविवारपहला वनडेपर्थ स्टेडियम, पर्थसुबह 9:00 बजे
23 अक्टूबर, गुरुवारदूसरा वनडेएडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 9:00 बजे
25 अक्टूबर, शनिवारतीसरा वनडेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 9:00 बजे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 श्रृंखला (T20 कार्यक्रम)

तारीखमैचमैदानसमय (भारतीय समय)
29 अक्टूबर, बुधवारपहला टी20मनुका ओवल, कैनबरादोपहर 1:45 बजे
31 अक्टूबर, शुक्रवारदूसरा टी20मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नदोपहर 1:45 बजे
2 नवंबर, रविवारतीसरा टी20बेलरीव ओवल, होबार्टदोपहर 1:45 बजे
6 नवंबर, गुरुवारचौथा टी20बिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्टदोपहर 1:45 बजे
8 नवंबर, शनिवारपांचवां टी20द गाबा, ब्रिस्बेनदोपहर 1:45 बजे

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

ind vs aus harshit rana Hindi Cricket News India Tour of Australia 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 से पर्थ स्टेडियम में होगी। वहीं, दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ 29 अक्टूबर 2025 से कैनबरा में खेली जाएगी।