कोच गंभीर के चहेते न बनने की इस खिलाड़ी को मिली सजा, प्रदर्शन करने के बावजूद दिखाया गया टीम इंडिया से बाहर का रास्ता

Published - 23 Jul 2025, 01:17 PM | Updated - 23 Jul 2025, 01:59 PM

Team India 4

Team India: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंजाम पर पहुंचने वाली है। 31 जुलाई से 4 अगस्त तक श्रृंखला का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी प्रतिष्ठित द ओवल को सौंपी गई है। फिलहाल, शुभमन गिल एंड कंपनी सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।

लेकिन उसके पास बराबरी हासिल करने का एक अवसर है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे मैच में इंग्लिश टीम को रौंदकर भारतीय टीम (Team India) अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा रख सकती है। लेकिन इस बीच भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर स्टार खिलाड़ी को ड्रॉप करने का आरोप लगाया जा रहा है

Team India से ड्रॉप हुआ स्टार खिलाड़ी

गौतम गंभीर के हेड कोच का पद संभालने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने मिले हैं। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए वह अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसे स्टार खिलाड़ी की अनदेखी कर दी है, जिसने घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी के दिलों में जगह बनाई है।

ये क्रिकेटर फर्स्ट क्लास में खूब धमाल मचाता नजर आया है। इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं बनाया गया, जिसके चलते अब प्रशंसकों ने दावा किया है कि उन्हें टीम से इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वह गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी नहीं हैं।

पिछले साल किया था Team India के लिए डेब्यू

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो 27 वर्षीय खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए वह कमाल की नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था।

उन्होंने छह मैच की 11 पारियों में एक शकत और तीन अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए हैं। लेकिन अब गौतम गंभीर ने उन्हें इंग्लैंड दौरे बाहर कर फैंस को चौंका दिया है। सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। 55 मैच की 83 पारियों में उनके बल्ले से 4685 रन निकले, जिसमें उनका औसत 65.98 का है।

Team India में वापसी के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

जहां एक तरफ करुण नायर को आठ सालों के बाद टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली, तो वहीं सरफराज खान को अपने स्थान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। टीम में वापसी के लिए युवा खिलाड़ी काफी मेहनत-मशक्कत कर रहे हैं। दरअसल, सरफराज खान को उनके बढ़े हुए वजन के कारण लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और आलोचना का सामना भी करना पड़ा।

लेकिन उन्होंने इन बातों को गंभीरता से लिया और कड़ी मेहनत के दम पर फिटनेस हासिल की। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 17 किलो वजन घटाया है। फैंस का मानना है कि उन्होंने टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल करने के लिए ऐसा किया है।

  • टेस्ट डेब्यू में प्रभावशाली प्रदर्शन – सरफराज ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और 11 पारियों में 371 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
  • डोमेस्टिक रिकॉर्ड दमदार – फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65.98 के औसत से 4685 रन बनाए हैं।
  • वजन को लेकर ट्रोल, लेकिन किया ट्रांसफॉर्मेशन – सरफराज खान को अपने मोटापे की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 17 किलो वजन घटाया और खुद को फिट किया। इससे अब उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की दावेदारी और भी मजबूत हो गई है।

सरफराज खान का प्रदर्शन

प्रारूप

मैच

रन

औसत

शतक

अर्धशतक

टेस्ट

6

371

37.10

1

3

फर्स्ट-क्लास

55

4685

65.98

16

15

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने अपनी दुश्मनी के चलते तबाह किया इस खिलाड़ी का करियर, इंग्लैंड में तबाही मचाने के बावजूद नहीं दिया मौका

Tagged:

team india Gautam Gambhir Sarfaraz Khan England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर