चोट ने तबाह किया इस खिलाड़ी, ओवल टेस्ट के बीच 26 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान

Published - 02 Aug 2025, 10:12 AM | Updated - 02 Aug 2025, 10:33 AM

Oval Test

Oval Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम मैच जीतने की मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज 247 रन पर ढेर हो गए और पहली पारी में 23 रन की बढ़त लेने में सफल रहे।

वहीं, अब ओवल टेस्ट (Oval Test) के बीच चोट से जूझ रहे खिलाड़ी ने अनाचक 26 साल की उम्र में संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। लगातार चोटिल होने के चलते उन्होंने आखिर यह हैरानी भरा फैसला लिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी जिसने 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Oval Test के बीच खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

ओवल टेस्ट (Oval Test) के बीच लीसेस्टरशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैरी स्विंडेल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। सिर्फ 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज हैरी स्विंडेल्स काफी लंबे समय से उंगली की चोट से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा।

हैरी स्विंडेल्स को 2024 को विकेटकीपिंग के दौरान कई चोटो का सामना करना पड़ा था, जिसका असर उनके पेशेवर खेल पर पड़ रहा था इसी के चलते डॉक्टरों ने उन्हें पेशेवर खेल को समाप्त करने की सलाह दी थी। बता दें कि, साल 2023 में लीसेस्टरशायर की मेट्रो बैंक वन-डे कप फाइनल में बल्ले से अहम पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

संन्यास लेने के बाद स्विंडेल्स ने दिया ऐसा बयान

ओवल टेस्ट (Oval Test) के बीच केवल 26 वर्ष की आयु में पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैरी स्विंडेल्स ने संन्यास के बाद कहा कि,

''मुझे उस क्लब का प्रतिनिधित्व करने पर बेहद गर्व है जिसे मैं पांच साल की उम्र से पिछले आठ सीजन से प्यार करता रहा हूं। मैंने अपने सपने पूरे किए हैं, कुछ बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ और उनके खिलाफ खेला है, और इस दौरान जीवन भर के दोस्त बनाए हैं।

लीसेस्टर का एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं जानता हूं कि इस जर्सी को पहनने का क्या मतलब होता है। मैंने हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, और मुझे उम्मीद है कि मैं इस पर गर्व कर पाऊंगा।

जाहिर है, यह एक कठिन दौर रहा है, लेकिन मैं लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) को उनके सहयोग और सलाह के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

ऐसा रहा है हैरी स्विंडेल्स का क्रिकेट करियर

लीसेस्टरशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैरी स्विंडेल्स ने अपने अभियान की शुरुआत साल 2018 में लिस्ट ए मैचों से की थी। जबकि उसी साल उन्हें टी20 फॉर्मेट और साल 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका भी मिला।

हैरी स्विंडेल्स ने अब तक 43 प्रथम श्रेणी मैचों की 67 पारियों में 1629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक पारियां शामिल हैं। वहीं, 23 लिस्ट ए मुकाबलों की 20 पारियों में हैरी स्विंडेल्स ने एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 567 रन ठोके हैं तो 36 टी20 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारियों के साथ 521 रन बनाए हैं।

हैरी स्विंडेल्स इंग्लैंड (Oval Test) अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सीनियर टीम में कभी खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्हें इस बात का अफसोस पूरी जिंदगी रहेगा कि वह कभी राष्ट्रीय स्तर (Oval Test) पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके।

हैरी स्विंडेल्स का करियर:

मैच पारियां नॉट आउट रन सर्वोच्च स्कोर औसत गेंदें खेलीं स्ट्राइक रेट शतक (100) अर्धशतक (50)
43 67 5 1629 171* 26.27 3620 45 2 8
23 20 2 567 117* 31.5 673 84.24 1 4
36 31 4 521 63 19.29 462 112.77 0 3

एशिया कप से पहले UAE में ही ट्राई सीरीज खेलेगी टीम, ये 3 टीमें लेंगी हिस्सा

Tagged:

india vs england England vs India Oval Test Harry Swindells Harry Swindells Retirement
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर