इस खिलाड़ी को माना जाता था दूसरा हार्दिक पांड्या, खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को दिग्गज ऑलराउंडर माना जाता है। उनके विकल्प के तौर पर टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी को देखा जा रहा था लेकिन अब इस खिलाड़ी के आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
hardik

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया (Team India) का दिग्गज ऑलराउंडर माना जाता है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। साल 2016 के बाद उनके जैसा श्रेष्ठ ऑलराउंडर भारत को नहीं मिला। हालांकि पिछले 4-5 सालों में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर अपनी दावेदारी जरूर ठोकी, लेकिन वे लंबे समय तक अपनी काबिलियत को साबित नहीं कर पाए।

आज हम आपको एक ऐसा ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक समय भारत का दूसरा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) माना जा रहा था लेकिन अब स्थिती ऐसी हो गई है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी कोई खरीदार नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः एक नहीं बल्कि 4 कप्तानों के साथ IPL 2025 में खेलेगी ये टीम, देखती रह जाएंगी दूसरी टीमें

इस खिलाड़ी को माना गया था भारत का दूसरा Hardik Pandya

deepak chahar

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के तौर पर दीपक चाहर को देखा जा रहा था। साल 2018 में वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने करियर के शुरूआती दौर में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया लेकिन धीरे-धीरे इंजरी ने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया। पिछले 5 सालों से ही दीपक चाहर चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 1 दिंसबर 2023 को खेला था।

आईपीएल 2025 में भी नहीं मिलेगा कोई खरीदार 

टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू से पहले दीपक चाहर को आईपीएल से पहचान मिलनी शुरु हुई थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इंजरी यहां भी इस खिलाड़ी के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुई। 2022 का पूरा सीजन मिस करने के बाद चाहर ने 2023 और 2024 के सीजन में चोटिल होने के कारण कुछ ही मुकाबले खेले। जिसके चलते इस बार सीएसके को उन्हें रिलीज करना पड़ा। मौजूदा परिस्थितियों को देखा जाए तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे ही दमदार खिलाड़ी को इस बार मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की भी संभावनाएं जताई जा रही है।

इस टीम से खेलना चाहते हैं दीपक चाहर 

दीपक चाहर ने सीएसके लिए 76 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 80 विकेट दर्ज हैं। भले ही चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया हो लेकिन जब दीपक चाहर से रिलीज होने के बाद किसी अन्य टीम से खेलने की इच्छा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि वह अभी भी सीएसके लिए ही खेलना चाहते हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि चेन्नई मेगा ऑक्शन में उन पर बोली लगाएगी।

यह भी पढ़ेंः हार्दिक पंड्या को अचानक से दोबारा बनाया गया कप्तान, मुंह ताकते रह गए सूर्यकुमार यादव, इस वजह से बड़ा फैसला

team india hardik pandya