प्रीति जिंटा की टीम के साथ एक और साल नहीं खेलना चाहता ये होनहार ऑलराउंडर, बोले- हमें रिलीज करो हम अब CSK...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Preity Zinta के साथ एक और साल खेलने को नहीं मान रहा ये खिलाड़ी, बोला हमें रिलीज करो हम अब CSK...

पंजाब नए नियम के मुताबिक सिर्फ 3 प्लेयर करेगी रिटेन

  • IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें फ्रेंचाइजियों का पर्स 100 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ तक का हो सकता है.
  • लेकिन. मेगा ऑक्शन में BCCI के नियम के मुताबिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अधिकतम 3 प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकती है.
  • ऐसे में पंजाब के लिए कड़ी चुनौती रहने वाली है कि वह 3 खिलाड़ी कौन होंगे. क्या उसमें शशांक सिंह का नाम शामिल होगा?
  • यह अपने आप में काफी दिलचस्प रहने वाला है.  उन्होंने डेब्यू सीजन में फ्रेंचाइजी के कमाल का प्रदर्शन किया था.

IPL 2024 में कुछ ऐसा रहा शशांक का प्रदर्शन

  • शशांक सिंह (Shashank Singh) को नीलामी में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने उन्हें बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था.
  • अगर वह ऑक्शन में उतरते हैं तो उन्हें अब करोड़ो की कीमत मिल सकती है. क्योंकि, पिछले साल उनका बल्ला जमकर गरजा था.
  • बता दें कि शशांक ने 14 मैच खेले. जिसमें करीब 45 के औसत से 354 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर का रहा.

यह भी पढ़ें: जय शाह नहीं बल्कि गौतम गंभीर की वजह से पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानिए पूरी सच्चाई

ipl preity zinta Shashank Singh IPL 2025