इंग्लैंड दौरे के साथ इस खिलाड़ी का खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर, अपने डेब्यू के बाद से SENA कंट्री में खेले सिर्फ 2 मुकाबले

Published - 30 Jul 2025, 02:13 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:36 PM

England Tour

England Tour: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। भारत की कोशिश ओवल में मुकाबला जीतकर श्रृंखला को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने की होगी, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को अपने विभाग के अनुसार धमाकेदार प्रदर्शन देना होगा।

हालांकि, इंग्लैंड दौरे (England Tour) के खत्म होते ही एक खिलाड़ी के टेस्ट करियर में हमेशा-हमेशा के लिए पूर्ण विराम लग सकता है। हैरानी की बात यह है कि अब तक इस खिलाड़ी ने अपने 8 साल के लंबे करियर में सिर्फ दो मुकाबले सेना कंट्री में खेले हैं, जबकि ओवरऑल उसे सिर्फ 13 मुकाबले ही खेलने का मौका मिला है।

England Tour पर खत्म हो सकता है इस खिलाड़ी का करियर

इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जिस खिलाड़ी का टेस्ट करियर खत्म होगा वह कोई और नहीं बल्कि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं। उनको तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

खास बात यह है कि स्पिन परिस्थितियों के बावजूद वर्तमान समय में विश्व का सबसे बेहतरीन रिस्ट स्पिनर भारतीय खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम कर रहा है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कुलदीप यादव का टीम इंडिया में आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है। इसके बाद उन्हें न सिर्फ टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया जाए, बल्कि कभी मौका भी न दिया जाए।

SENA देशों में खेले सिर्फ दो मैच

बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अभी तक सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं। कुलदीप ने साल 2018 में इंग्लैंड (England Tour) की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में 2019 में खेला था।

खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में कुलदीप ने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए एक पारी में पांच विकेट हासिल किए थे, जबकि इंग्लैंड में वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। हालांकि, तब की इंग्लिश पिचों (England Tour) और तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 में उपयोग की जा रही पिचों में जमीन-आसमान का फर्क है, लेकिन इसके बावजूद वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे हैं।

टेस्ट में नहीं मिले अधिक मौके

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने सिर्फ 13 मुकाबलों में ही भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। साल 2017 से 2024 के बीच कुलदीप ने 13 मैचों की 24 पारियों में 22.16 की दमदार औसत के साथ 56 विकेट झटके हैं। जबकि वह चार बार पारी में फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।

बता दें कि, कुलदीप ने भारत के लिए साल 2017 में 2 मैच, 2018 में 3 मैच खेले थे, जबकि 2019, 2021 और 2022 में उन्हें एक-एक टेस्ट खेलने का मौका मिला। जबकि 2024 में उन्होंने 5 टेस्ट खेले थे। कुलदीप ने अपने 13 में से 11 मैच उपमहाद्वीप में खेले हैं। जबकि इंग्लैंड दौरे (England Tour) या फिर अन्य सेना देशों की सरजमीं पर उन्हें अधिक मौके नहीं मिले हैं।

कुलदीप यादव करियर आंकड़े:

प्रारूपमैचपारियाँगेंदेंरनविकेटबीबीएमसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट
टेस्ट132420931241568/1135/4022.163.5537.334
वनडे113110575447861816/256/2526.444.9931.772
टी204039860971695/175/1714.076.7712.412

ODI के कप्तान को अब टेस्ट की भी मिली जिम्मेदारी, ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड ने सौंपी टीम की कमान

Tagged:

kuldeep yadav England vs India England tour
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर