कप्तान गिल का जिगरी यार होने के चलते पर्थ ODI खेल गया ये खिलाड़ी, नहीं तो रणजी खेलने लायक भी नहीं

Published - 19 Oct 2025, 11:35 AM | Updated - 19 Oct 2025, 11:46 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे टेस्ट का शुभआंरभ हो चुका है। इस श्रृंखला के साथ ही भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में 28वां वनडे कप्तान भी मिल चुका है जो धोनी, विराट और रोहित समेत कई पूर्व कप्तानों की विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

हालांकि, पर्थ में खेला जा रहे पहले वनडे में कप्तान गिल (Shubman Gill) टॉस के समय थोड़ा बदकिस्मत रहे और सिक्का मेजबान कप्तान मिचेल मार्श के पक्ष में गिरा और बिना देरी के उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया है। वहीं, तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले वनडे में कप्तान गिल ने अपने जिगरी यार को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, नहीं तो ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलने के लायक तक नहीं है।

Shubman Gill ने अपने जिगरी को दिया मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने जिगरी दोस्त हर्षित राणा को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। 23 वर्षींय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के करियर का यह छठा वनडे मुकाबला है, जबकि अब तक खेले मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण ही रहा है, लेकिन इसके बाद भी टीम प्रबंधन और खासकर नए नवेले कप्तान गिल (Shubman Gill) हर्षित को मौका देते आ रहे हैं।

बता दें कि, हर्षित राणा (Harshit Rana) को अपने निम्न स्तर के प्रदर्शन के लिए काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा है, लेकिन कप्तान गिल अपने जिगरी यार को मौके पर मौका दिए जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर इस मैच में हर्षित फ्लॉप होते हैं तो फिर क्या उन्हें अगले मैच में मौका मिलता है या नहीं।

आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं हर्षित

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा लगातार पूर्व खिलाड़ी और फैंस की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, हर्षित भारत के लिए अभी तक पांच वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10 विकेट झटके हैं।

वहीं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.69 का रहा है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि हर्षित ने अब तक भारतीय टीम के लिए जितने भी मुकाबले खेले हैं, सब में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण ही रहा है और यही कारण है कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन तो दूसर, स्क्वाड में भी बनती नजर नहीं आ रही थी।

यही कारण है कि हर्षित को फैंस द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, कोच गंभीर ने हाल ही में युवा तेज गेंदबाज का बचाव करते नजर आए थे, लेकिन अगर पर्थ वनडे में हर्षित एक बार फिर फ्लॉप होते हैं तो फिर कोच गंभीर के साथ-साथ कप्तान गिल (Shubman Gill) को भी फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।

एडिलेड और सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, केएल....

ये खिलाड़ी था जगह का असली हकदार

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में हर्षित राणा से ज्यादा अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह का असली हकदार था तो वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा थे। 29 वर्षींय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आउट ऑफ फॉर्म हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।

बता दें कि, प्रसिद्ध भारत के लिए 17 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 25.58 की औसत से 29 विकेट झटके हैं। जबकि उनका इकॉनमी रेट भी 5.60 का रहा है। वहीं, प्रसिद्ध अब तक 70 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 120 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। लेकिन इन आंकड़ों को दरकिनार करके कप्तान गिल (Shubman Gill) ने अपने पसंदीदा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में खिलाया है।

एडिलेड ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फाइनल, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये बल्लेबाज

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम के 28वें कप्तान बने हैं।

कप्तान शुभमन गिल ने अपने जिगरी दोस्त तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।