सोशल मीडिया पर बनी हाइप के कारण टीम इंडिया के लिए खेला ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे के बाद सेलेक्टर्स फिर कभी नहीं देंगे मौका
Published - 31 Jul 2025, 05:16 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:37 PM

Team India: सोशल मीडिया (Socail Media) के युग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर नीजी जीवन तक कुछ भी नहीं छिपा है. सोशल मीडिया पर बनी हाइप (Hype) के कारण खिलाड़ियों को चिंता, अवसाद और सामाजिक अलगाव, मानसिक स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को फेस करना पड़ है.
वहीं सोशल मीडिया पर इंग्लैंड दौरे पर गए एक भारतीय खिलाड़ी के करियर समाप्त होने की चर्चा जोरों पर है. ओवल टेस्ट के बाद टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी इंटरनेशलन क्रिकेट की दुनिया को अलविदा क देगा. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में....
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद Team India का ये खिलाड़ी लेगा संन्यास ?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन, ओवल में खेला जा रहा है. इस दौरे पर सबसे ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर करूण नायर की गई. इसके पीछे बड़ा कारण है कि खराब बल्लेबाजी. नायर की टेस्ट क्रिकेट में करीब 8 साल बाद वापसी हुई. लेकिन, करूण नायर घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उतना अच्छा कमबैक नहीं कर सके. जिसकी उनसे अपेक्षा की जा रही थी.
करूण नायर के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके संन्यास ने तूल पकड़ लिया. उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग ने उठी. जिसका असर मैनचेस्टर टेस्ट में दिखा और चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. जिसमें वह रोते हुए नजर आए. उसे देखने के बाद एक परसेप्शन बना कि जैसे उन्होंने इटरनेशनल क्रिकेट संन्यास लेने का मन बना लिया हो, लेकिन इस मामले पर खिलाड़ी या टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं.
इंग्लैंड दौरे पर करूण नायर ने किया निराश
इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर करुण नायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्हें 8 साल बाद टीम में वापसी का मौका मिला था, लेकिन शुरुआती 3 मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह पूरी तरह से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखें. इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को 4 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला.
करूण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 6 पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले केोई फिफ्टी नहीं देखने क मिली. हालांकि उनका हाई स्कोर 40 का रन रहा जो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बनाए थे.
फॉर्मेट | मैच (Mat) | पारियाँ (Inns) | नाबाद (NO) | कुल रन (Runs) | उच्चतम स्कोर (HS) | एवरेज (Avg) | स्ट्राइक रेट (SR) | शतक (100s) | अर्धशतक (50s) |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Test | 9 | 13 | 1 | 505 | 303* | 42.08 | 66.88 | 1 | 0 |
क्या Karun Nair भविष्य में मिल पाएंगे चांस ?
सोशल मीडिया पर करूण नायर (Karun Nair) को लेकर पूछे जाने वाला सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या Karun Nair भविष्य में टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी. इस पर लोगों की अलग-अलग राय है. एक पक्ष है जो उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहा है. दूसरा पक्ष का कहना है कि उनकी काबिलियत को इस सीरीज में जज नहीं किया जा सकता है उन्हें आगे मौके मिलने चाहिए.
हालांकि, कुल उनका प्रदर्शन सबके सामने हैं. कप्तान केएल राहुल ने उसके बावजूद भी उन्हें चौथे टेस्ट में ड्रॉप करने का बाद आखिरी टेस्ट में शामिल करने का निर्णय लिया. ऐसे में यह टेस्ट उनके करियर को डिसाइट कर सकता है. अगर ओवल में नायर के बल्ले से दोनों पारियों में रन निकलते हैं तो उनके लिए भविष्य में टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.
यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट के बीच पसरा मातम, स्टार प्लेयर के निधन से सदमें में पहुंची टीम इंडिया
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर