टीम इंडिया के लिए चुने जाने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द पर लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में होगा शामिल

Published - 05 Jul 2025, 02:59 PM | Updated - 05 Jul 2025, 03:20 PM

Team India 24

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जीत के साथ करने में नाकाम रही। 20 जून से लीड्स में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का फील्डिंग और गेंदबाजी में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिसके चलते उन्हें शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।

लेकिन इस बीच 29 वर्षीय खिलाड़ी को भारतीय टीम (Team India) की हार का विलेन माना गया। इसके बावजूद इस क्रिकेटर को दूसरे मैच में मौका मिला। वहीं, अब कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर की वजह से यह खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट में भी खेलता नजर आ सकता है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Team India के लिए चुने जाने लायक नहीं ये खिलाड़ी

इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए आमने-सामने है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में टीम कमाल की नजर आई।

लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया। जहां एक तरफ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप इंग्लिश बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे, तो वहीं ये खिलाड़ी विकेट के लिए संघर्ष करता दिखाई दिया। इसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

Team India की हार का रहे कारण!

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोइ नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के 29 वर्षीय खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा है। दाएं हाथ के गेंदबाज को लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। लेकिन इस दौरान भी वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की पहली पारी में वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।

उन्होंने 13 ओवर डाले, जिसमें प्रसिद्ध कृष्ण ने 72 रन खर्च किए और कोई भी सफलता हासिल नहीं की। इससे पहले लीड्स में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 200 से भी ज्यादा रन खर्च कर दिए।, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) की हार का मुख्य कारण बताया गया। इसी के साथ वह किसी टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मिल सकता है मौका

गौरतलब यह है कि भारतीय फैंस का मानना है कि एजबेस्टन में फ्लॉप होने के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रसिद्ध कृष्ण को लॉर्ड्स टेस्ट मैच का हिस्सा बनाएंगे। दरअसल, लीड्स की हार के उम्मीद थी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया।

लिहाजा, अब एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्ण को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिल सकता है। अगर उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो चार टेस्ट मैच की सात पारियों में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं। जबकि 25 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 93 सफलताएं हासिल की। इसमें एक दस विकेट हॉल भी शामिल है। जबकि तीन बार वह एक पारी में पांच विकेट झटलने का कारनामा कर चुके हैं।

प्रसिद्ध कृष्ण का करियर

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ पारी (BBI)सर्वश्रेष्ठ मैच (BBM)औसत (Ave)इकॉनमी (Econ)स्ट्राइक रेट (SR)4 विकेट5 विकेट10 विकेट
टेस्ट47540457133/426/10735.155.0741.5000
फर्स्ट क्लास254538362119936/3510/9422.783.3141.2431

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng Prasidh Krishna England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर