गुमनामी की जिंदगी जी रहा है 27000 रन बनाने वाला Team India का ये खिलाड़ी, जड़ चुका है इतने शतक

Published - 05 Oct 2024, 11:48 AM

गुमनामी की जिंदगी जी रहा है 27000 रन बनाने वाला Team India का ये खिलाड़ी, लगा चुके है इतने शतक
गुमनामी की जिंदगी जी रहा है 27000 रन बनाने वाला Team India का ये खिलाड़ी, लगा चुके है इतने शतक

टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने से मुश्किल उसको कायम रखना है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और खूब नाम कमाया। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण अपनी जगह गंवानी पड़ी। आज इस आर्टिकल में हम आपको उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसे अनलिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में 27000 से अधिक रन बनाने के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

Team India से कटा इस खिलाड़ी का पत्ता

असीमित ओवर के क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी। चाहे घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, वह दोनों में ही कमाल के नजर आए। इन्हीं में से एक हैं भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई मुकाम हासिल किए हैं।

इसी के साथ उन्होंने खुद को टेस्ट में भारतीय टीम की रीढ़ साबित किया। लेकिन पिछले एक साल से भारतीय चयनकर्ताओं उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। 36 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का चयन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल के लिए हुआ था।

टेस्ट में मचाया है धमाल

इसमें उनका बल्ला खामोश रहा और वे अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। इसकी वजह से उन्हें अपनी जगह भी गंवानी पड़ी। 16 महीने से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट खेलकर सिलकेटर्स को प्रभावित करने की कोशिश में है। हालांकि, अब शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल जैसे दमदार युवा बल्लेबाजों की मौजूदगी में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शतकों से भरा हुआ है। इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। हालांकि, वह अपने वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

27 हजार से ज्यादा बना चुके हैं रन

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए साल 2010 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें वनडे और टी20 में दिया गया। 103 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 43.60 की औसर से 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले है। जबकि 271 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में चेतेश्वर पुजारा 20899 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, जिसमें 65 शतक शामिल है। वहीं, 5 वनडे में वह 51 रन बना पाए हैं। जबकि 5759 लिस्ट ए और 71 टी20 में उनके नाम क्रमशः 5759 रन और 1556 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और यशस्वी के आगे कुछ नहीं है इंग्लैंड का बैजबॉल, चंद मिनटों में रनों की बारिश कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टी20 सीरीज में सिर्फ वॉटर बॉय बनकर रह जाएगा ये वर्ल्ड चैंपियनIPL 2025 के नए नियम की वजह से अर्श से फर्श पर पहुंचे ये 2 विदेशी खिलाड़ी

Tagged:

team india bcci cheteshwar pujara
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर