टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर लगा टूरिस्ट होने का टैग, हर दौरे पर सिर्फ बेंच गर्म करने का करता है काम

Published - 13 Jul 2025, 01:48 PM | Updated - 13 Jul 2025, 02:13 PM

Team India 31

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाना खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। काफी मेहनत-मशक्कत, वर्षों की तपस्या, और निरंतर प्रदर्शन के बाद ही कोई उभरता हुआ सितारा टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का सपना साकार कर पाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी खिलाड़ी को टीम में तो जगह मिल जाती है, दौरे पर भेज भी दिया जाता है, मगर मैदान पर उतरने का इंतजार खत्म ही नहीं होता।

नेट्स में पसीना बहता है, टीम मीटिंग्स में मौजूदगी रहती है, लेकिन जब प्लेइंग इलेवन की बारी आती है, तो हर बार नाम सूची से बाहर ही रह जाता है। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया (Team India) के एक भारतीय बल्लेबाज़ के साथ लगातार हो रहा है, जिसकी कहानी अब क्रिकेट फैंस के बीच "टूरिस्ट टैग" के नाम से पहचानी जाने लगी है।

Team India के इस खिलाड़ी पर लगा टूरिस्ट होने का टैग

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा मौका मिला है। शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप समेत कई खिलाड़ी अब तक दमदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं।

लेकिन इस बीच टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। लीड्स और एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी यह खिलाड़ी बेंच गर्म करता दिखाई दिया है। अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी क्षमता के बावजूद इस बल्लेबाज को अंतिम एकादश में अपनी जगह के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। लिहाजा, अब यह क्रिकेटर महज ‘टूरिस्ट’ बनकर रह गया है।

अब तक नहीं मिला है Team India के लिए डेब्यू करने का मौका

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) हैं। बंगाल के लिए खेलने वाले इस सलामी बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से निरंतरता और परिपक्वता का प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी या भारत ए के लिए उनके प्रदर्शन किसी से छुपे नहीं हैं।

उनकी तकनीक, धैर्य और मानसिक मजबूती ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। अपने इस प्रदर्शन के चलते ही वह चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच पाए और टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई। उन्हें कई मौकों पर विदेशी दौरों के लिए चुना गया, लेकिन वह इस दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए।

इंग्लैंड दौरे से पहले इस सीरीज में हुआ चयन

इंग्लैंड से पहले अभिमन्यु ईश्वरन को वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस दौरान भी वह बेंच गर्म करते नजर आए थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके लिए आगे की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है।

उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहना होगा और अपनी दावेदारी को और मजबूत करना होगा। अगर उनके डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की बात की जाए तो बंगाल के लिए 103 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकले।

  • अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है, जबकि उन्हें कई बार विदेशी दौरों के लिए टीम में शामिल किया जा चुका है।
  • इंग्लैंड के के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भी वह लगातार लीड्स, एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में बेंच पर ही बैठे नजर आए।
  • घरेलू क्रिकेट में ईश्वरन ने 103 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं, जो उनके निरंतर प्रदर्शन का प्रमाण है।
  • वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया, लेकिन हर बार अंतिम एकादश से बाहर रखा गया।
  • लगातार चयन के बावजूद मौके ना मिलने से अभिमन्यु ईश्वरन का आत्मविश्वास और करियर दोनों प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को स्पष्ट नीति और दिशा तय करनी होगी कि उन्हें आगे क्या भूमिका दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल नहीं ये स्टार बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस

Tagged:

team india bcci Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर