30 की उम्र से पहले संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर की मनमानी का भेंट चढ़ा करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
30 की उम्र से पहले संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, Gautam Gambhir की मनमानी की भेंट चढ़ा करियर

Gautam Gambhir: श्रीलंका दौरे के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान किया गया। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान में हेड कोच गौतम गंभीर की साफ झलक देखने को मिली। इस स्क्वॉड के चयन में गंभीर ने काफी कड़े फैसले देखे गए । इस दौरान हेड कोच ने ऐसी गलती की कि उन्होंने एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने को मजबूर हो सकता है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी?

Gautam Gambhir ने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

  • श्रीलंका दौरे के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने महाराष्ट्र के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के  स्क्वाड में मौका नहीं दिया।
  • उनकी जगह शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर बल्लेबाज चुना गया। जायसवाल का प्रदर्शन उनके टीम में होने को सही साबित करता है।
  • लेकिन गिल का टी20 में प्रदर्शन उनके टीम इंडिया में होने को सही साबित नहीं करता। उनकी जगह टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन गिल से कई गुना बेहतर रहा।

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शुभमन गिल को मिली तवज्जो

  • लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऋतुराज को मौका नहीं दिया।
  • वहीं, उन्होंने शुभमन गिल को चुना। गिल को टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं चुना गया।
  • उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई, जिससे साफ है कि उनकी जगह टीम में हर हाल में होगी।
  • यानी उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जाएगा, जिससे साफ है कि भविष्य में ऋतुराज के टीम इंडिया में आने की संभावना नहीं है।

ऋतुराज इंटरनेशनल से ले सकते हैं संन्यास!

  • अगर ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 633 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं।
  • उन्होंने इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका नहीं मिला और शुभमन गिल उपकप्तान बन गए, जिससे पता चलता है कि गायकवाड़ के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।
  • 27 साल का यह खिलाड़ी अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है।

ये भी पढ़ें: चोर दरवाजे से इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री, गौतम गंभीर से हो गई बड़ी गलती, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे बाहर

Gautam Gambhir team india India vs Sri Lanka Ruturaj Gaikwad IND vs SL