3 बार लगातार अपनी टीम को जिताया द हंड्रेड, अब इसको अपना कैप्टन बनाने के लिए 30 करोड़ खर्च करने की तैयार KKR-DC-RR

Published - 01 Sep 2025, 03:31 PM | Updated - 01 Sep 2025, 04:17 PM

Made His Team Win The Hundred 3 Times In Row Now KKR DC RR Is Ready To Spend 30 Crores To Make Him Its Captain

The Hundred: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स कप्तान पद को लेकर पूरे सीजन मुश्किलों में थी। केकेआर और दिल्ली ने सीजन की शुरुआत के तुरंत पहले ही कप्तान का ऐलान किया और राजस्थान रॉयल्स में इंजरी से चलते कप्तान बदलते रहे।

लेकिन अब द हंड्रेड (The Hundred) में अपनी टीम को एक या दो नहीं बार नहीं, बल्कि लगातार तीन बार ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान की काफी चर्चा हो रही है। आईपीएल की ये तीनों फ्रैंचाइजी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के योजना बना सकती है। इस खिलाड़ी पर अब आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली भी लग सकती है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए....

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने बदला कप्तान, KKR-RCB-CSK के लिए खेल चुके इस 40 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को बनाया कप्तान

इस कप्तान ने अपनी टीम को तीन बार जीताया The Hundred

बीती रात (31 अगस्त) को द हंड्रेड (The Hundred) पुरुष टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां पर ओवल इनविंसिबल्स और ट्रेंट रॉकेट्स की टीम आमने-सामने थीं। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ओवल इनविंसिबल्स ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

इंग्लिश खिलाड़ी सैम बिलिंग्स (Sam Billings) की कप्तानी में ओवल इनविंसिबल्स ने ये जीत अपने नाम की है। ओवल इनविंसिबल्स टीम की ये लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले ये टीम साल 2024 और 2023 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। वहीं, साल 2022 में ट्रेंट रॉकेट्स ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

The Hundred में सैम बिलिंग्स हैं ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान

100 गेंदों में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता (The Hundred) की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। साल 2025 में इसका पांचवां संस्करण खेला गया है। सैम बिलिंग्स पहले सीजन से ही ओवल इनविंसिबल्स की टीम का हिस्सा हैं और कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम ने तीन सीजन की जीत अपने नाम की है। सैम बिलिंग्स की कप्तानी वाली ओवल इनविंसिबल्स ने एक बड़ा कीर्तिमान भी बना दिया है।

वो किसी लीग टूर्नामेंट में लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाली 6वीं टीम भी बन गई है। द हंड्रेड की ओवल इनविंसिबल्स के पहले विक्टोरिया, सियालकोट स्टैलियंस, वायम्बा, त्रिनिदाद और टोबैगो, टाइटन्स और जाफना किंग्स ने अलग-अलग टूर्नामेंट में तीन-तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। हालांकि,द हंड्रेड टी-20 से अलग फॉर्मेट है।

IPL में KKR- DC- CSK का हिस्सा रहे हैं सैम बिलिंग्स

34 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने साल 2022 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था, जोकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए था। वो आईपीएल में अब तक कुल 30 मैच खेल चुके है।

जिसमें उन्होंने 503 रन बनाए हैं। इसमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। द हंड्रेड की बात करें, तो ,सैम बिलिंग्स ने ओवल इनविंसिबल्स के लिए कुल 42 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 494 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

KKR-DC-RR लगा सकती है सैम बिलिंग्स के लिए ऊंची बोली

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में द हंड्रेड (The Hundred) की ओवल इनविंसिबल्स को तीन बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान सैम बिलिंग्स को इतिहास की बड़ी बोली लग सकती है। जैसा कि हमने आपको बताया कि आईपीएल 2025 में केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स कप्तान को लेकर परेशान थी।

ऐसे में ये तीनों ही फ्रैंचाइजी विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए मेगा ऑक्शन के मैदान पर उतर सकती हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली कैपिटल्स अगले सीजन में नया कप्तान लेकर आएगी। अक्षर पटेल खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे, ऐसे में दिल्ली की नजर इस खिलाड़ी पर होगी।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी

Tagged:

kkr rajasthan royals The Hundred cricket news dc sam billings Oval Invincibles (Men) the hundred 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

सैम बिलिंग्स आईपीएल में KKR, DC और CSK का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने साल 2022 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था, जोकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए था। वो आईपीएल में अब तक कुल 30 मैच खेल चुके है। जिसमें उन्होंने 503 रन बनाए हैं। इसमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।

सैम बिलिंग्स ने द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स के लिए कुल 42 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 494 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं।