लॉर्ड्स टेस्ट से करुण नायर बाहर, साई सुदर्शन नहीं ये स्टार बल्लेबाज प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस

Published - 06 Jul 2025, 08:37 AM

Lords Test

Lords Test: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज (England vs India) में भारतीय टीम के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लॉर्ड्स में होने वाले अगले टेस्ट मैच से करुण नायर (Karun Nair) को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की संभावना है। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम में उनकी जगह पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच से ड्रॉप करने की मांग भी हुई।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आगामी से बाहर होना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) को नजरअंदाज कर 29 वर्षीय खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

Lords Test में करुण नायर को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी

करुण नायर के लिए इंग्लैंड का यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। उन्होंने अब तक सीरीज में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। एक टेस्ट तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज से उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, लेकिन वह इनपर खरे नहीं उतर पाए हैं। इंग्लैंड की स्विंग और सीम वाली पिचों पर नायर की तकनीक में लगातार खामियां देखने को मिली हैं।

उनके लगातार कम स्कोर ने टीम प्रबंधन को चिंतित कर दिया है, खासकर जब टीम को मध्य या निचले क्रम में स्थिरता और बड़े स्कोर की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना ही एकमात्र कसौटी होती है, जिसको पार करने में करुण नायर बुरी तरह असफल हुए। इसके बाद अब उनका लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) से पत्ता कट सकता है।

Lords Test से पहले अपने प्रदर्शन से किया निराश

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर (Karun Nair) की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। लगभग आठ सालों के बाद भारतीय चयनकर्ताओं उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का एक और मौका दिया था, जिससे भूनने में वह नाकाम रहे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 15 रन निकले।

इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच की पहली पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर 31 रन ही बना पाए। दूसरी पारी में उन्हें 26 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खोना पड़ा। बैक टू बैक इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में जगह खतरे में आ गई है। उम्मीद की जा रही है कि लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच में शुभमन गिल उन्हें ड्रॉप कर अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwara) को प्लेइंग इलेवन में चुन सकते हैं।

क्यों नहीं मिलेगा साई सुदर्शन को मौका?

साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में मौका दिया था, जिसमें उनका बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा। पहली पारी में डक आउट होने के बाद वह दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन ही जुटा पाए। लिहाजा, अब टीम मैनेजमेंट लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में अभिमन्यु ईश्वरन पर दांव खेल सकती है। स्टार बल्लेबाज भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक जाना-पहचाना नाम हैं और लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह शीर्ष क्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैं बल्लेबाज हैं जिनकी तकनीक मजबूत है और जो लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं।

उन्होंने रणजी ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए खेलते हुए कई महत्वपूर्ण शतक लगाए हैं, जिससे यह साबित होता है कि वह दबाव में प्रदर्शन कर सकते हैं। प्लेइंग इलेवन में उनका चयन भारतीय टीम के लिए एक सुरक्षित और अनुभवी विकल्प साबित हो सकता है। वह शीर्ष क्रम में स्थिरता ला सकते हैं और नई गेंद का सामना करने में माहिर हैं। बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरण ने भारत के लिए अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

Lords Test के लिए भारतीय की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

Tagged:

shubman gill team india Sai Sudarshan Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर