भारत की घरेलू टीम छोड़, विदेश में जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहा ये खिलाड़ी, खुद को मान बैठा VVIP प्लेयर
Published - 14 Sep 2025, 04:26 PM | Updated - 14 Sep 2025, 04:46 PM

Table of Contents
Domestic Cricket: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने गई हुई है। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी खेलना है। यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से यूएई को हराते हुए एशिया कप में अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है। और अब फैन्स को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई-अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। उसके बाद टीम इंडिया सीधा एशिया कप खेल रही है। एशिया कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को छोड़कर एक खिलाड़ी विदेश में जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) खेल रहा है। आखिर कौन है वो खिलाड़ी हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
टीम इंडिया छोड़ विदेश में Domestic Cricket क्रिकेट खेल रहा ये भारतीय
भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम का एशिया कप के बीच में ही साथ छोड़ दिया है। सुंदर ने टीम इंडिया को छोड़ इंग्लैंड में जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) खेलने का रुख किया है।
टीम इंडिया का यह युवा ऑलराउंडर एशिया कप में भारत की स्क्वाड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर था। लेकिन इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट की टीम हैम्पशायर ने सुंदर को डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) खेलने का ऑफर दिया और सुंदर ने ऑफर को स्वीकार लिया।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W,W........ जिम्बाब्वे ने की Zimbabwe वाली हरकत, पूरी टीम 35 रन पर OUT, वनडे क्रिकेट का बनाया भद्दा मजाक
इंग्लैंड के लिए Domestic Cricket खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया के युवा स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अब इंग्लैंड में जाकर उनका घरेलू क्रिकेट यानी काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। सुंदर ने इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम हैम्पशायर के साथ दो मैचों का करार किया है। यही वजह है कि वह जल्द इंग्लैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) खेलते नजर आएंगे।
भारत की ए टीम में न चुने जाने पर लिया घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला
25 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो सुंदर को एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ और उसमें सुंदर का नाम नहीं था। यही वजह रही कि उन्होंने हैम्पशायर का ऑफर स्वीकार कर लिया है और अब वह वहां पर जाकर अपनी हरफनमौला स्किल का प्रदर्शन करेंगे।
बीसीसीआई ने लखनऊ में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ए मैचों के लिए मानव सुथार, तनुश कोटियन और हर्ष दुबे जैसे स्पिन-गेंदबाज़ी ऑलराउंडरों को चुना है. हालाँकि, बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के बाद अब सुंदर का भारतीय टेस्ट टीम में होना लगभग तय है। जब भारत ने आखिरी बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, तब सुंदर ने सिर्फ़ दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे और कमाल का प्रदर्शन किया था।
सुंदर का अंतरराष्ट्रीय करियर
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 752 रन निकले। इस दौरान उनका औसत 44.24 का है पांच अर्धशतक और एक शतक भी वो भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में जड़ चुके हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट में सुंदर ने भारत के लिए 23 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 339 रन बनाए हैं एक अर्धशतक भी उनके नाम है।इसके अलावा सुंदर भारत के लिए 54 T20 मुकाबले भी खेल चुके हैं। T20 में उन्होंने भारत के लिए 48 विकेट हासिल किये है। टेस्ट में 32 और वनडे में 24 विकेट उनके नाम है।