पूरे दौरे पर सिर्फ पानी पिलाता रहा ये खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर ने एक भी मैच की प्लेइंग 11 में नहीं दिया मौका

Published - 31 Jul 2025, 12:12 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:35 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना 31 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले में होगा। फिलहाल पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में मेहमान टीम 1-2 से पिछड़ी हुई है, लेकिन उनके पास श्रृंखला को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने का शानदार मौका होगा।

हालांकि, इस दौरे से पहले जिस खिलाड़ी को सबसे खतरनाक और मैच विनर माना जा रहा था, उसी को कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। हैरानी की बात यह है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी सौंप रखी थी, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। अब पांचवें टेस्ट से भी इस खिलाड़ी की छुट्टी कर दी गई है।

Gautam Gambhir ने पूरे दौरे पर नहीं दिया मौका

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज और विश्व के वर्तमान सर्वश्रेष्ठ कलाई स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुलदीप को पांचवें टेस्ट से भी बाहर रखा जा सकता है।

दरअसल, ओवल स्टेडियम की पिच पर काफी अधिक घास छोड़ी गई है, जिसके चलते टीम इंडिया तीन पेसर और दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतने का प्लान बना रही है, जिसके चलते कुलदीप यादव की एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह बनती नहीं दिख रही है, क्योंकि, भारत पांचवें टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ जाने का रिस्क नहीं उठाएगा।

सुंदर-जडेजा होंगे प्रमुख स्पिनर

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ओवल टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं, जिन्होंने पिछले मैच में ही शानदार शतकीय पारियां खेली थीं। मैनचेस्टर टेस्ट में सुंदर ने पहले गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और जरूरत पड़ने पर दूसरी पारी में धमाकेदार शतक ठोक अंग्रेजों की नींद उड़ा दी। यही काम भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने किया।

उन्होंने भी दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका और सुंदर के साथ मिलकर 200 से ज्यादा की अटूट साझेदारी निभाई, जिसके चलते मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन भारत ने मुश्किल पिच पर मुकाबला ड्रॉ करवा लिया है। अब पांचवें टेस्ट में भी गंभीर (Gautam Gambhir) इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के साथ जाना चाहेंगे।

सेना देशों में नहीं मिले मौके

कुलदीप यादव ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से अब तक वह सिर्फ 13 मैचों ही खेल सके हैं। इस दौरान कुलदीप ने 24 पारियों में 56 बल्लेबाजों का शिकार किया है, लेकिन सेना देशों में कुलदीप को सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला है।

कुलदीप ने साल 2018 में इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट खेला था, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में कुलदीप को फिर मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लेकर अपनी काबिलियत पेश की, लेकिन इसके बाद उन्हें दोबारा सेना देशों में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि, कुलदीप टेस्ट में 22.16 की औसत से विकेट चटकाते हैं। जबकि वह 13 मैचों में चार बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।

कुलदीप यादव का इंटरनेशनल करियर

फॉर्मेटमैचपारीगेंदेंरनविकेटबीबीबीबीएमऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट
टेस्ट132420931241565/408/11322.163.5537.334
वनडे113110575447861816/256/2526.444.9931.772
टी20ई4039860971695/175/1714.076.7712.412

ओवल में अपना फेयरवेल टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे करुण नायर, इस खिलाड़ी के कारण गंभीर अभी निरंतर देंगे टीम इंडिया में मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर