रणजी खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम के चहेते होने की वजह से टीम में लगातार मिल रही जगह

Published - 28 Nov 2025, 12:56 PM | Updated - 28 Nov 2025, 01:00 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। घरेलू पिचों में ताकतवर मानी जाने वाली भारतीय टीम को प्रोटियाज को हाथों वाइटवॉश का सामना करना पड़ा, जबकि भारत पिछले 7 मैचों में पांच घरेलू सरजमीं पर गंवा चुका है।

इस प्रदर्शन के बाद न सिर्फ प्रशंसकों ने खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया, बल्कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके इस्तीफे की मांग तक कर डाली।

लेकिन इसी बीच कोच गौतम गंभीर ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है, जो कि रणजी ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं है, पर कोच गंभीर (Gautam Gambhir) का पसंदीदा होने के कारण लगातार मौके मिल रहे हैं।

कोच Gautam Gambhir लगातार दे रहे हैं मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में 23 वर्षींय हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लगातार टीम इंडिया में मौके पर मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन हर्षित हैं कि प्रदर्शन करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अभी तक 8 वनडे खेले हैं, जिसमें 16 बल्लेबाजों का शिकार किया है।

जबकि इनका इकॉनमी रेट यहां 5.82 का रहा है। वहीं, 5 टी20 मैचों में हर्षित केवल 5 विकेट ही निकाल सके हैं और इस दौरान उन्होंने 10.69 की महंगी इकॉनमी से रन लुटाए थे। जबकि टेस्ट में हर्षित 2 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 4 विकेट ही झटक चुके हैं। टेस्ट में हर्षित का इकॉनमी रेट 4.51 का है, जो कि इस प्रारूप के लिहाज से काफी खराब माना जाता है।

क्यों मिल रहे हैं लगातार मौके?

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और हर्षित राणा का रिश्ता कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी से चला आ रहा है। दरअसल, भारतीय टीम का हेड कोच बनने से पहले कोच गंभीर केकेआर के मेंटर रह चुके हैं और उस दौरान हर्षित भी इसी टीम के लिए खेला करते थे। इसके बाद गौतम भारतीय टीम के हेड कोच बन गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षित को टेस्ट प्रारूप में पहली बार पदार्पण करने का अवसर मिला।

इसके बाद हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया। चौंकाने वाली बात यह है कि हर्षित को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में भी चुना गया था और उन्हें बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले भी खेलने को मिले थे।

लेकिन वहीं, इसी चैंपियस ट्रॉफी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे नजर आए थे। जबकि एशिया कप 2025 में अर्शदीप से पहले हर्षित को प्राथमिकता दी गई थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी यही वाक्या देखने को मिला था।

गौतम गंभीर को लेकर BCCI ने दूर की सारी कंफ्यूजन, साफ किया कब तक रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

रणजी खेलने लायक नहीं हैं हर्षित राणा

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा को लगातार मौके पर मौके दिए जा रहे हैं, उन्होंने अब तक केवल 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 23 पारियों में 50 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.03 का रहा है।

लेकिन इन आंकड़ों के बावजूद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार हर्षित को मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकिब नबी जैसे खिलाड़ियों पर नजर तक नहीं डालते हैं। आकिब के आंकड़े हर्षित से कई गुना बेहतर हैं, लेकिन फिर भी आकिब को नजर अंदाज और हर्षित को मौका मिल रहा है।

IND vs SA वनडे सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, 7 बूढ़े खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

हर्षित राणा को मौके मिलने का कारण कोच गौतम गंभीर के साथ उनका कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी से चला आ रहा रिश्ता हो सकता है।

कोच गंभीर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर हर्षित राणा को प्राथमिकता दी थी।