रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे शुरूआती 2 ODI की तरह सिडनी में भी मौका देने को राजी

Published - 24 Oct 2025, 11:08 AM | Updated - 24 Oct 2025, 11:09 AM

Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम को दोनों वनडे में हार का सामना करना पड़ा है।

शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जो रणजी खेलने लायक भी नहीं है लेकिन अब सिडनी में भी उन्हें मौका देने की कोशिश में लगे हैं। चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

रणजी खेलने लायक नहीं है यह खिलाड़ी फिर भी मौका देने की जिद में अड़े Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ और एडिलेड में शुरुआती 2 वनडे मुकाबले खेले गए इन दोनों वनडे मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को खेलने का मौका दिया। लेकिन दोनों ही मुकाबले में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। दोनों ही मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से वह भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

लेकिन अब सिडनी में 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी को मौका देने की जिद पर अड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें : लगातार 2 हार के बाद फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, सिडनी ODI से अब इन 3 खिलाड़ियों को निकाल रहे बाहर

तीसरे वनडे में भी हर्षित राणा को मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। तीसरे वनडे मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर से हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला, लेकिन अपनी गेंदबाजी से वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

पहले वनडे मुकाबले में हर्षित राणा ने चार ओवर में 27 रन खर्च किए और कोई सफलता हासिल नहीं की। उसके बाद दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने दो विकेट जरूर लिए. लेकिन काफी खर्चीले साबित हुए। लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें फिर से खिलाने का मन बना रहे हैं।

कैसा है हर्षित राणा का अंतरराष्ट्रीय करियर

हर्षित राणा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो अब तक हर्षित भारत के लिए 7 वनडे तीन T20 और दो टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं। 7 वनडे में हर्षित राणा ने अब तक 12 विकेट हासिल किये है तो वहीं तीन T20 में वह पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। उनका करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन फिर भी लगातार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में खिला रहे हैं।

असल मायने में अगर देखा जाए तो हर्षित राणा को लेकर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं कि आखिर उन्होंने खराब प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग 11 में मौका क्यों दिया जा रहा है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार उनका प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं और वह फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : CAN-W vs UGA-W 4th Match Preview in Hindi: युगांडा वूमेन की नजर चौथी जीत पर, क्या कनाडा रोक पाएगा विजयी रफ्तार? जानें पूरी रिपोर्ट

Tagged:

Gautam Gambhir ind vs aus harshit rana cricket news

ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।