रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से मिल गया पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में मौका
Published - 15 Nov 2025, 03:08 PM | Updated - 15 Nov 2025, 03:10 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम केवल 189 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन इससे पहले उन्होंने प्रोटियाज को मात्र 159 रन ढेर कर दिया था।
हालांकि, मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द के कारण पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका मिला, जो कि रणजी ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं है। मगर कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश के कारण ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है।
Gautam Gambhir ने दिया प्लेइंग इलेवन में मौका
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान शुभमन गिल का एक चौंकाने वाला फैसला देखने को मिली। टीम से प्रमुख बल्लेबाज साईं सुदर्शन को बाहर करके उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।
उम्मीद थी कि सुंदर के आने से टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत होगा, लेकिन पहली पारी में वह केवल 82 गेंदों पर केवल 29 रन ही बना सके तो गेंदबाजी में उन्हें केवल एक ओवर डालने का मौका दिया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सुंदर को एक बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया था या फिर उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी।
क्या नंबर तीन पर खेलने वाले हैं सुंदर?
पहले टेस्ट में साईं सुदर्शन को बाहर करके उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर उतारने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। क्रिकेट दिग्गज कोच गंभीर (Gautam Gambhir) से केवल एक सवाल पुछ रहे हैं कि क्या अब सुंदर भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में नंबर तीन बल्लेबाज की हसियत से खेलने वाले हैं, क्योंकि इससे पहले उन्होंने भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी नहीं की है।
हालांकि, घरेलू मैचों में वह कुछ समय के लिए शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं, लेकिन अधिकांश समय उन्होंने मिडिल ऑर्डर या निचले क्रम में ही बल्लेबाजी की है। ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या कोच गंभीर (Gautam Gambhir) सुंदर को नंबर तीन बल्लेबाज के तौर पर देख रहे हैं, जहां पर कभी राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी किया करते थे।
सुंदर के आंकड़े पोजीशन के आधार पर
वाशिंगटन सुंदर ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी। इसके बाद से अब तक वह भारत के लिए कुल 16 टेस्ट की 26 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 43.88 की औसत के साथ 790 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक शतक और पांच अर्धशतक बना चुके हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सुंदर ने अपने टेस्ट करियर में नंबर पांच पर एक पारी, छह पर एक पारी, 7वें नंबर पर 4 पारी, आठवें स्थान पर 9 पारी और नौवे नंबर पर 4 पारियां खेली हैं।
यानी सुंदर ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी से पहले कभी भी भारत के लिए नंबर पांच स्थान से नीचे बल्लेबाजी नहीं थी और सुंदर ने जो अपने करियर का एकमात्र शतक भी ठोका था, वह भी नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुआ आया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सुंदर पर आगे भी भरोसा दिखाते हैं या एक मैच बाद भी उन्हें निचले क्रम पर शिफ्ट कर देंगे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर