रणजी खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या का जिगरी दोस्त होने चलते सेटिंग से खेलेगा कटक टी20

Published - 07 Dec 2025, 10:49 AM | Updated - 07 Dec 2025, 10:51 AM

Cuttack T20

Cuttack T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम (Cuttack T20) में खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले मेहमानों को एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराया था।

इसके बाद भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 श्रृंखला भी अपने नाम करने पर होगा, लेकिन इस सीरीज के पहले मैच (Cuttack T20) में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देने जा रहे हैं जो कि रणजी ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वह पहला टी20 मैच खेलता नजर आने वाला है।

इस खिलाड़ी को मौका देंगे कप्तान सूर्या

साउथ अफ्रीका के बीच टी29 श्रृंखला का पहला मैच कटक (Cuttack T20) के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने जिगरी दोस्त वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं।

दरअसल, सुंदर का प्रदर्शन वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था और इसी के चलते उन्हें विशाखापट्टनम वनडे से बाहर भी होना पड़ा था।

जबकि टेस्ट श्रृंखला में भी वह ना ही रन बना पा रहे थे और न ही अपनी ऑफ स्पिन के जाल में बल्लेबाजों को फंसा पा रहे थे। लेकिन इस सबके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya) उन्हें टी20 मैच में मौका दे सकते हैं।

ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं सुंदर

भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को एक ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जाता है और यही कारण है कि उन्हें कभी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो कभी वह लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आते हैं। जबकि गेंदबाजी में भी वह कभी अपने पूरे ओवर नहीं डालते हैं। वनडे सीरीज में सुंदर ने पहला मैच 5वें नंबर पर खेला था, लेकिन वह यहां पर सिर्फ 13 रन बनाने में सफल हुए थे।

जबकि बॉलिंग में उन्होंने केवल 3 ओवर डाले थे। दूसरे मैच में सुंदर को नंबर छह पर बैटिंग के लिए भेजा गया था और इस दौरान उन्होंने 8 बॉल पर एक रन बनाया और 4 ओवर में 28 रन भी लुटाए, जिसमें एक भी विकेट शामिल नहीं था। यानी साफ है कि सुंदर को जिस किरदार के लिए प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा रहा है वह उसपर खरे नहीं उतर रहे हैं और फिर भी उनको लगातार मौके मिल रहे हैं।

कोच गंभीर की इस चाल ने भारत को दिलाई जीत, 9 विकेटों से अफ्रीका को मात देकर सीरीज पर किया कब्जा

Cuttack T20 में खेलते नजर आएंगे सुंदर

इन आंकड़ों के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। बता दें कि, सुंदर ने इस साल भारत के लिए कुल 5 मैच खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 93 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान वह सिर्फ 4 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

बता दें कि, इस दौरान इस साल एक भी बार पूरे चार ओवर का स्पेल पूरा नहीं किया है। लेकिन इसके बावजूद वह कटक टी20 (Cuttack T20) में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। माना जाता है कि सुंदर और वाशिंगटन काफी अच्छे दोस्त हैं और यही कारण है कि उन्हें फ्लॉप होने के बाद भी इतने मौके मिल रहे हैं।

भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ODI सीरीज खत्म, अब टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

Tagged:

team india Suryakumar Yadav india vs south africa Cuttack T20
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

9 दिसंबर।

कटक के बाराबती स्टेडियम में।