बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Virat Kohli को रिप्लेस करने को तैयार है ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खिलौना बनाकर जड़ा शतक

Virat Kohli: फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट का समय नजदीक आ गया है। इस फॉर्मेट में उन्हें रिप्लेस करने के लिए टीम इंडिया का ये खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
virat

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के दिग्गज बल्लेबाज हैं। उनकी गिनती तीनो फॉर्मेट में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। लेकिन पिछले 4-5 सालों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनके अंदर रनों की भूख खत्म होती नजर आ रही है। ऐसे में हर मुकाबले के साथ उनकी आलोचना होने लगी है। उनपर इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का दबाव आ गया है। टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह लेने के लिए एक युवा खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के करियर की होगी आखिरी सिरीज, लिस्ट में Rohit Sharma का नाम शामिल, सेलेक्टर्स ने किया फैसला

ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में लेगा Virat Kohli की जगह

Sai sudarshan

विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनके रिटायर होने के बाद उनकी कमी को सालों तक शायद ही कोई खिलाड़ी पूरी कर पाए। लेकिन मौजूदा समय में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर खुद को साबित कर दिया है। चयनकर्ता भी इन युवाओं पर नजरें गढाए बैठे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी है साई सुदर्शन (Sai Sudarshan), जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में विराट का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले साई सुदर्शन पिछले कई सालों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। विराट के रिटायर होने के बाद वह लंबे समय तक टीम इंडिया में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जड़ा था शतक 

sai

साई सुदर्शन का नाम इस समय चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि इस बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की घरती पर कंगारू गेदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतकीय पारी खेली थी। उनके बल्ले से ये पारी इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए 4 दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मुकाबले में आई थी। इस मैच में साई सुदर्श ने 200 गेंदों पर 103 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन के बाद से ही उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम में शामिल करने की बात कही जा रही है।

शानदार है Sai Sudarshan का करियर

sai

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63.50 की औसत से 127 रन बनाए हैं। इसके अलावा 27 फर्स्ट क्लास मुकाबले में उनके नाम 43.22 की औसत से 1945 रन दर्ज है। 

यह भी पढ़ेंः कोच बनने के बाद खूब मनमानी कर रहे हैं Gautam Gambhir, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंह की खाने के बाद हुए हैरतअंगेज खुलासे

Sai Sudarshan Virat Kohli