गौतम गंभीर की मनमानी के आगे इस स्टार खिलाड़ी ने टेके घुटने, टीम इंडिया में वापसी के लिए मिला रहा उनकी हां में हां

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammed Shami , Ranji Trophy , Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर अपने सख्त रवैये और अनुशासित खिलाड़ी के लिए जाने जाते हैं। उनके कोचिंग कार्यकाल में ऐसा होता भी नजर आ रहा है। क्योंकि उन्होंने एक भारतीय तेज गेंदबाज को रणजी ट्रॉफी खेलकर टीम इंडिया में अपनी उपलब्धता दिखाने को कहा है।

दिलचस्प बात यह है कि इस गेंदबाज ने भारत के लिए एक या दो मैच नहीं बल्कि कई मैच खेले हैं और 448 विकेट भी लिए हैं। लेकिन इसके बावजूद गंभीर ने इस खिलाड़ी को रणजी खेलकर अपनी उपलब्धता साबित करने को कहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं।

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को रणजी खेलने को किया मजबूर

  • दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिस गेंदबाज को टीम इंडिया में अपनी उपलब्धता साबित करने को कहा है, वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं।
  • आपको बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।
  • इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते इस साल की शुरुआत में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी।
  • फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपने रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
  • फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनकी वापसी को लेकर एक अपडेट सामने आया है।

शमी मैदान पर कब करेंगे वापसी?

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
  • इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद लगभग हर खिलाड़ी के लिए रेड बॉल क्रिकेट के लिए अपनी उपलब्धता साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है।
  • शमी के 11 अक्टूबर को यूपी के खिलाफ बंगाल के शुरुआती रणजी मैच में खेलने की उम्मीद है। इसके बाद बंगाल का दूसरा मैच 18 अक्टूबर को कोलकाता में बिहार के खिलाफ है।
  • दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का अंतर होने के कारण संभावना है कि वह दूसरे मैच में नजर नहीं आएंगे।

19 अक्टूबर से शुरू होगी न्यूजीलैंड के साथ सीरीज

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे और फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
  • गौरतलब हो कि शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 229, 195 और 24 विकेट लिए हैं। यानी उन्होंने भारत के लिए कुल 448 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: BCCI के पैसों पर फुल ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चंद मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर ले रहा है करोड़ों की सैलरी

Gautam Gambhir Mohammed Shami Ranji trophy