धोनी के लिंक लगाने पर IPL खेल रहा है ये खिलाड़ी, नहीं तो घरेलू क्रिकेट में नहीं है मौका देने के लायक
Published - 22 Mar 2025, 04:46 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स अपने छटवें खिताब की दावेदारी पेश करेगी। धोनी भले ही टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनके फैसले टीम में लागू होते हैं, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में टीम को 5 बार खिताब जीताने वाले कप्तान ने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है, जो घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाया। हाल ही में खिलाड़ी ने बीच सीरीज में रिटायरमेंट का ऐलान किया था। लेकिन माही ने उन्हें येलो जर्सी पहनने का मौका दिया है।
माही की सिफारिश पर CSK में आया है ये खिलाड़ी
आईपीएल की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को देखकर किए आंकलन में टीम में दम कम दिखाई देता है। लेकिन टूर्नामेंट खत्म होते-होते टीम के प्रदर्शन की खूब तारीफें होती हैं, ऐसा कई बार आईपीएल में देखा गया है। तो अब इस साल जब सीएसके में सीनियर प्लेयर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की वापसी हुई, तो इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। गेंदबाज ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा लिया है। लेकिन खिलाड़ी को उनकी पुरानी फ्रैंचाइजी ने टीम में शामिल कर लिया है। खुद अश्विन का कहना है कि धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें सीएसके में बैक किया है।
अश्विन बोले धोनी ने मुझे दिया बड़ा गिफ्ट
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टीम इंडिया से रिटायरमेंट ली है। वहीं, अपने 100वें टेस्ट के दौरान खिलाड़ी ने कहा था कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इनवाइट किया है। लेकिन धोनी वहां गए तो नहीं, लेकिन उन्होंने अश्विन को गिफ्ट दे दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने खुद कहा था कि
"मैं चाहता था कि धर्मशाला में मेरे 100वें टेस्ट के मौके पर धोनी मुझे स्मृति चिन्ह सौंपे। उसे ही अपना आखिरी टेस्ट बनना चाहता था, लेकिन वह नहीं आ सके, लेकिन इसके बदले उनके मुझे एक बड़ा गिफ्ट मिल गया। मुझे लगा नहीं था कि धोनी मुझे वापस सीएसके में बुलाएंगे। मैं यहां वापस आकर खुश हूं। इसके लिए मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।"
रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट खेले हैं, जिसमे उन्होंने 537 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 37 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी-20 में 72 विकेट झटके हैं। अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रिटायरमेंट का ऐलान किया है। वहीं, खिलाड़ी के पास आईपीएल में 212 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमे उन्होंने 180 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 एमएस धोनी का नहीं होगा आखिरी, माही अभी और खेलने वाले हैं इतने सीजन