टीम इंडिया में वापसी करने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन अगरकर से खास संबंध होने के चलते इंग्लैंड दौरे पर मिला मौका
Published - 03 Jul 2025, 02:55 PM | Updated - 03 Jul 2025, 03:31 PM

Table of Contents
Ajit Agarkar: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। यहां वह मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है और दूसरा मैच खेल रही है। इस बीच एक खिलाड़ी के चयन को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक फ्लॉप खिलाड़ी वापसी का अवसर दिया है। इसके बाद दूसरे में उसे बाहर कर दिया गया। अब इस खिलाड़ी पर सवाल उठ रहे हैं। आइए जानें कौन है वह खिलाड़ी...?
Ajit Agarkar ने इंग्लैंड सीरीज में इस खिलाड़ी को दिया मौका

आपको बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मुंबई के लिए खेलकर की थी। इस दौरान उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेला। ऐसे में उनका मुंबई से लगाव होना जायज है। लेकिन मुंबई लॉबी का समर्थन करना जायज नहीं है। वह भी तब जब आपके सामने एक पहले से ही प्रतिभावान खिलाड़ी हो।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था। बेशक उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन फिलहाल वह टीम इंडिया में जगह बनाने के हकदार नहीं थे।
शार्दुल ठाकुर की इंग्लैंड सीरीज में वापसी
आपको बता दें कि शार्दुल को 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद उन्हें 2 साल बाद मौका दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन अभी वह जगह बनाने के हकदार नहीं थे, क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही नीतीश कुमार रेड्डी का विकल्प है, जो टैलेंटेड और युवा दोनों हैं।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। ऐसे में उन्हें बाहर करना सही नहीं था। ऐसे में उन्हें मौका दिया गया है। लेकिन यहां अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुआई वाली चयन समिति ने शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया है। पहले मैच में वह भी फ्लॉप रहे थे। उन्होंने बल्ले से पांच रन बनाए और 6 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए।
एक जैसे खिलाड़ियों को एक साथ मौका देना सही फैसला नहीं
शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी एक साथ स्क्वॉड में मौका देने का फैसला समझ से परे है, क्योंकि एक साथ दोनों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं रही है। इसके पीछे की वजह ये है कि दोनों ही मीडियम पेसर गेंदबाज है, ऐसे में स्पष्ट तौर पर ये बात जाहिर है कि एक साथ दोनों को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल सकती। बेवजूद नितीश रेड्डी के साथ 18 सदस्यीय टीम में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दोनों खिलाड़ियों का चयन किया है।
शार्दुल ठाकुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 12 मैचों में उनके बल्ले से कुल 336 रन निकले हैं। इतना ही नहीं उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 67 रन है, जो उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में बनाया था।उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अपने बल्ले से 12 मैचों की 19 पारियों में कुल 33 विकेट लिए हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर