रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में खेल गया था कटक टी20 मैच

Published - 10 Dec 2025, 11:20 AM | Updated - 10 Dec 2025, 11:25 AM

Gautam Gambhir

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कटक के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस पहले T20 मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से एकतरफ़ा अंदाज में जीत हासिल की। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसा भी खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई दिया जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद पर प्लेइंग 11 में मौका दिया गया।

आखिर कटक T20 मुकाबले में वह कौनसा खिलाड़ी है जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद पर मौका दिया गया और वह सुपर फ्लॉप रहा, चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

कटक T20 मुकाबले में Gautam Gambhir की जिद्द पर दिया गया इस खिलाड़ी को मौका

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे की हैं। इस मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया, लेकिन जब तेजी से रन बनाने की आवश्यकता थी तो शिवम दुबे सिर्फ 11 रन बनाकर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। यहां पर शिवम दुबे से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर से वह फ्लॉप साबित हुए। दुबे को लगातार भारत की T20 टीम में मौका दिया जा रहा है लेकिन अब तक कोई भी बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकल सकी है।

गंभीर की वजह से मिला मौका

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कटक T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने अंत में बड़ी आसानी से जीत जरूर हासिल कर ली, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। अगर हार्दिक पांड्या की करिश्माई पारी नहीं आती तो टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले को जीत पाना मुश्किल हो जाता। ऐसे में शिवम दुबे के फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी निराश हुए और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उन्हें टीम में मौका देने के लिए खूब फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, गंभीर की पर्ची के 3 खिलाड़ी भी शामिल

अब तक कुछ इस तरह का रहा है शिवम दुबे का T20 करियर

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे के अगर T20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 47 T20 मुकाबले खेले हैं, और उनके बल्ले से सिर्फ 618 निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 26.87 का है जो कि काफी न्यूनतम स्तर का है। 47 मैचों में शिवम दुबे अब तक सिर्फ चार अर्धशतक जड़ पाए हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि उनका T20 करियर कुछ खास नहीं चल रहा है लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से उन्हें लगातार टीम में मौका दिया जा रहा है।

शिवम दुबे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में भी खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन वहां पर भी उन्होंने कोई ऐसी पारी नहीं खेली थी जिसके बाद यह कहा जा सके कि गौतम गंभीर उन्हें बैक कर रहे हैं तो इसका टीम इंडिया को फायदा हो रहा है, वहां पर भी वह लगातार फ्लॉप ही हो रहे थे।

यह भी पढ़ें: 29 साल की उम्र में इस बल्लेबाज़ ने T20 में बनाए 10 हजार से ज्यादा रन, 4 सेंचुरी-42 फिफ्टी ठोक रचा इतिहास

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA Shivam Dube
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत

59 रन