रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की सिफारिश पर अगरकर को देना पड़ा एशिया कप में मौका

Published - 19 Aug 2025, 04:39 PM | Updated - 19 Aug 2025, 04:46 PM

Asia Cup

Asia Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को कर दिया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है तो उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

मुंबई में आयोजित इस बैठक में कप्तान सूर्यकुमार यादव, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मौजूद रहे, जिसकी अगुवाई में एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई गई।

हालांकि, एशिया कप 2025 के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का चयन भी किया गया जो कि रणजी ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं था, लेकिन कोच गंभीर की सिफारिश पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उसे एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका देने वाले हैं।

एशिया कप में मिला मौका

नौ सिंतबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई में एक बैठक आयोजित कर 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। इस बीच लिस्ट में हर्षित राणा का नाम देखकर सभी चौंक गए। हाल ही में खेले गए आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

साथ ही अब तक उन्होंने भारत के लिए जितने भी मुकाबले खेले हैं, उसमें वह अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। इसके बावजूद अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयम समिति ने हर्षित का चयन एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए किया है।

हर्षित के अगर टी20 आंकड़े भी देखे तो वह उतने प्रभावशाली नजर नहीं आते हैं, जिसके बाद उनका एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए चयन हैरान कर देने वाला है। वो भी तब, जब चयनकर्ताओं के पास प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज का विकल्प मौजूद था।

एशिया कप 2025 स्क्वॉड के ऐलान से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, ये खूंखार गेंदबाज सभी मुकाबलों से हुआ बाहर

आईपीएल में नहीं किया था कमाल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का आईपीएल 2025 भी कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 29.86 की बेहद खराब औसत से 15 विकेट लिए थे, जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 10.18 रहा था।

इसके बावजूद हर्षित को एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए चुना गया है। वहीं, इस भारतीय युवा तेज गेंदबाज के टी20 आंकड़े देखे जाए तो वह भी इतने प्रभावशाली नहीं दिखें हैं। हर्षित ने अब तक खेले 39 टी20 मैचों में 46 विकेट लिए हैं, तो इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.36 का रहा है।

वहीं, दिल्ली प्रीमियर लीग हर्षित ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे। बता दें कि, हर्षित ने भारत के लिए सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है, जिसमें वह तीन विकेट लेने में सफल रहे हैं। अब देखना होगा कि हर्षित एशिया कप 2025 (Asia Cup) में इस मौके को भुनाने में कामयाब होते हैं या एक बार फिर सभी को निराश करते हैं।

ये खिलाड़ी थे Asia Cup में खेलने के असली उम्मीदवार

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए हर्षित राणा के चयन पर कई सवाल या निशान बने हुए हैं। जबकि फैंस का मानना है कि उनकी जगह आईपीएल 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता था। बता दें कि, प्रसिद्ध आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

उन्होंने 15 मैचों में 19.52 की औसत के साथ 25 शिकार किए थे तो इस दौरान सिर्फ 8.27 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 15 मैचों में 16 विकेट लेकर टी20 टीम में वापसी की दावेदारी ठोकी थी। जबकि इंग्लैंड दौरे पर सिराज वह सिराज ही थे, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को पांचवें टेस्ट में जीत दिलाई थी, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्हें एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

तारीखमैचसमय (भारतीय समयानुसार)स्थान
10 सितंबर 2025भारत बनाम यूएईशाम 7:30 बजे
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर 2025भारत बनाम पाकिस्तानशाम 7:30 बजे
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर 2025भारत बनाम ओमानशाम 7:30 बजे
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

नोट: अगर टीम इंडिया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करती है, तो उनके मैच 20 सितंबर से 28 सितंबर 2025 के बीच होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया BCCI ने किया ऑफिशियल ऐलान, सिराज-पंत समेत ये स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

Tagged:

Gautam Gambhir Ajit Agarkar harshit rana Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

हर्षित राणा भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के अहम सदस्य रह चुके हैं।

हर्षित राणा ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है।

हर्षित राणा और गौतम गंभीर में कोई सीधा कनेक्शन तो नहीं है। लेकिन आईपीएल में दोनों केकेआर का ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं।