नेपाल से खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद से T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में मिलेगा मौका

Published - 30 Oct 2025, 08:56 AM

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पर खिलाड़ियों के साथ पक्षपात करने के आरोप लगाए जा चुके हैं। इसका उदाहरण इसी बात से लगाया जा सकता है कि लंबे समय से टीम में बने रहने के बावजूद अभिमन्यु ईश्वरन को बिना एक भी मैच खिलाए टेस्ट स्क्वाड से बाहर कर देना या फिर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लगातार मौके देना।

अब कुछ ऐसा ही गंभीर टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भी करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह अपने एक पसंदीदा खिलाड़ी को हर कीमत पर खिलाना चाहेंगे। दरअसल, कोच गंभीर इस प्लेयर को लगातार फ्लॉप होने के बाद भी मौका दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है हेड कोच का यह फेवरेट खिलाड़ी

नेपाल से खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी

हम जिस फ्लॉप खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा है, जिनपर कोच गौतम गंभीर लगातार भरोसा जता रहे हैं। हर्षित को मिले मौकों पर अगर नजर डाले तो नेपाल क्रिकेट बोर्ड भी उन्हें अपनी सीनियर टीम में मौका नहीं देगा।

लेकिन, इसके विपरीत मुख्य कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार टीम इंडिया की मुख्य प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहे हैं और इसका खामियाजा लगातार टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि गंभीर मुख्य खिलाड़ियों को बाहर करके उनकी जगह हर्षित को प्लेइंग इलेवन में फिट करने की कोशिश कर रहे हैं।

T20 World Cup 2026 में मिल सकता है मौका

हर्षित राणा को जिस प्रकार टीम इंडिया में कोच गौतम गंभीर लगातार मौका दे रहे हैं इससे यह साफ है कि टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड में उनका चुना जाना फिक्स माना जा रहा है।

दरअसल, अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है और पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे, लेकिन उससे पहले ही हर्षित का इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2026) में खेलना फिक्स माना जा रहा है। दरअसल, हर्षित दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि अर्शदीप सिंह से भी पहले गंभीर उन्हें टीम इंडिया में मौका दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला मौका

भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर ने कैनबरा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया है, जबकि चौंकाने वाली बात यह है कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 101 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठने पर मजबूर कर दिया है।

जबकि, सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले गेंदबाजों को टीम प्रबंधन और कोच गंभीर ने सीधा प्लेइंग इलेवन में मौका दे दिया।

हर्षित के आंकड़ों पर एक नजर

हर्षित राणा ने जब से टीम इंडिया में डेब्यू किया है, तब से वह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण हर्षित राणा का प्रदर्शन और उनपर उन्हें मिल रहे मौके हैं। हर्षित ने भारत के लिए 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे डेब्यू किया था।

इसके बाद से अब तक वह 3 टी20 मैचों में (कैनबरा टी20 शामिल नहीं है) केवल 5 विकेट लेने में सफल हुए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.18 का है। साथ ही 2 टेस्ट की तीन पारियों में वह सिर्फ 4 विकेट और 8 वनडे मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं।

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि हर्षित को केवल 14 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट ए और कुल 41 टी20 मैच खेलने के बावजूद ये सभी मौके मिल रहे हैं। और, अब उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टी20 टीम में भी शामिल किया जा सकता है।

नोट: फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मैचों में घरेलू और इंटरेनशनल क्रिकेट के मैच शामिल होते हैं।

मार्च 2026 में होगा टीम इंडिया के नए कप्तान का खुलासा, कोच गंभीर के चहेते के हाथों में टीम की कमान

Tagged:

shubman gill team india harshit rana T20 World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 101 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को।