Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस दौरान 15 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है। इस ICC इवेंट के लिए भारतीय कप्तान ने एक खिलाड़ी के लिए खूब पैरवी की। उसे जबरन टीम में शामिल भी किया। लेकिन कप्तान रोहित ने जिस खिलाड़ी का साथ दिया। उसका हालिया परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं।
Rohit Sharma की जिद पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/19/m82XgTJxQ9EbLQTP8neY.png)
दरअसल, 18 जनवरी को अजीत अगरकर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। भारतीय टीम का ऐलान 12:30 बजे होना था। लेकिन टीम का ऐलान ढाई घंटे देरी से हुआ। अब यह देरी क्यों हुई। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो कोच और कप्तान ने कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर काफी चर्चा की, जिसकी वजह से घोषणा करने में समय लग गया।
पंत ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहते
दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसी एक को लेने को लेकर चर्चा हुई थी। गंभीर की पसंद संजू थे। लेकिन रोहित और अजीत अगरकर की पसंद पंत थे। वह उन्हें किसी भी कीमत पर पंत को शामिल करना चाहते थे। रोहित ही नहीं, बल्कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की पसंद भी पंत ही थे। इस चर्चा के अलावा कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं के बीच अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी काफी चर्चा हुई। हालांकि, सबसे ज्यादा आकर्षण पंत के चयन को लेकर रहा।
यह रहा पंत का वनडे में प्रदर्शन
ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का अब तक सफेद गेंदों में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। वह स्वाभाविक खेल की आड़ में गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होते है। ऐसे में रोहित शर्मा ने उनका बचाव कैसे किया? यह समझ से परे है। पंत के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो वे बेहद खराब हैं। उन्होंने अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 871 रन निकले हैं। उनका औसत 33.50 का रहा है। इन मैचों में उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज