क्लब क्रिकेट भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर प्रेम के चलते खेल गया एशिया कप 2025 के मैच

Published - 27 Sep 2025, 05:01 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:38 PM

This Player Is Not Even Fit To Play Club Cricket But Due To His Love For Gambhir He Played In The Asia Cup 2025 Matches

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेल रही है और एक मैच दूर है अपने खिताब को बचाने से। अब तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हर ओर प्रशंसा हो रही है लेकिन इनमें एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो आलोचकों की हिट-लिस्ट में है।

उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए आलोचकों ने तो यहां तक कहा है कि वह क्लब क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है लेकिन कोच गौतम गंभीर की वजह से वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी खेल सका। उसके चयन ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों, दोनों के बीच व्यापक बहस छेड़ दी है। कई लोग भारतीय क्रिकेट में योग्यता बनाम पक्षपात पर सवाल उठा रहे हैं।

गंभीर के सहारे मिला Asia Cup 2025 का टिकट

एक तरफ एशिया कप (Asia Cup 2025) 2025 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम सुर्खियां बटोर रही है, वहीं उसका एक खिलाड़ी अपने लचर प्रदर्शन से प्रशंसकों और क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर है। हम यहां बात करहे हैं तेज गेंदबाज हर्षित राणा की, जिनका लगातार प्लॉप शो टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर के लिए सिरदर्द बन गया है।

वैसे भी विशेषज्ञों के बीच चयन हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। इसी बीच तेज गेंदबाज हर्षित राणा का एशिया कप (Asia Cup 2025) में शामिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्रिकेट समीक्षकों का कहना है कि राणा का प्रदर्शन इतना साधारण रहा है कि वे क्लब क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं। बावजूद इसके, उन्हें गौतम गंभीर के भरोसे और समर्थन की वजह से एशिया कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में जगह मिल गई। चयन प्रक्रिया पर भी उंगलियां उठने लगी हैं।

ये भी पढ़ें- फाइनल से पहले हारिस रऊफ और साहिबजादा पर कसा शिकंजा, इस हरकत के लिए ICC ने दी भयानक सजा

श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप शो

हर्षित राणा की गेंदबाजी ने इस बहस को और ज्यादा हवा दे दी है। बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर फेंके और 54 रन खर्च कर डाले। उनकी गेंदों पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खुलकर प्रहार किए और रन लुटे। रन रोकने या लुटाने से इतर अहम बात यह रही कि जो एक तेंज गेंदबााज में धार होती है, वो पूरी तरह मिसिंग रही। इसी का नतीजा रहा कि श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उन्हें जहां चाहा वहां शॉट मारा।

हालांकि अपने 4 ओवर के स्पेल में राणा को एक सफलता जरूर मिली, लेकिन उनकी महंगी गेंदबाजी ने टीम की लय बिगाड़ दी। मैच में उनका इकॉनमी रेट 13.50 का रहा, जो दिखाता है कि बड़े स्तर पर खेलने के लिए अभी उन्हें काफी सुधार की जरूरत है।

अपनी मिसिंग लाइन-लेंथ की वजह से श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए वो आसान टारगेट थे। तभी तो 4 ओवर की गेंदबाजी में जो 54 रन उन्होंने खर्च किए, उनमें से 42 रन विपक्षी बल्लेबाजों ने सिर्फ चौके और छक्के जड़कर दर्ज किए। यह आंकड़ा दर्शाता है कि राणा बल्लेबाजों को छकाने में पूरी तरह फेल रहे।

हर्षित राणा का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने दो टेस्ट, 5 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट, वनडे में 10 विकेट और टी-20 में पांच विकेट लिए हैं। टेस्ट में जहां राणा की इकॉनमी 4.51 की है, वहीं वनडे में 5.69 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 से ज्यादा की है।

टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें और आलोचना

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हर्षित राणा के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट को भी असमंजस में डाल दिया है। जहां एक तरफ कोच गंभीर का समर्थन उन्हें मौके दिला रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी नाकामयाबी टीम के संतुलन को बिगाड़ रही है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि युवा खिलाड़ियों को अवसर देना जरूरी है, लेकिन चयन केवल प्रतिभा और फिटनेस पर आधारित होना चाहिए।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कमजोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ सिफारिश के दम पर मौका मिलता है, तो यह उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। राणा का यह फ्लॉप शो टीम इंडिया के लिए चेतावनी है कि फेवरेटिज्म को ध्यान में रखकर टीम चुनना भविष्य में और भी महंगा साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले के लिए रिसर्व डे हैं या नहीं? सामने आ गई पूरी रिपोर्ट

Tagged:

team india Gautam Gambhir bcci asia cup harshit rana T20 Cricket Asia Cup 2025
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

एशिया कप 2025 में हर्षित राणा ने दो मैच खेले हैं।

एशिया कप 2025 में राणा ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो विकेट मिले हैं।

एशिया कप 2025 में हर्षित राणा ने ओमान के खिलाफ 1/25 और श्रीलंका के खिलाफ 1-54 का प्रदर्शन किया है।