BCCI के दामाद जैसा हैं ये खिलाड़ी, हर सीरीज में होता फ्लॉप, लेकिन अगली सीरीज की लिस्ट में सबसे पहले होता नाम
Published - 03 Dec 2025, 01:15 PM | Updated - 03 Dec 2025, 01:17 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जा चुका और भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इस वनडे सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) ने हर्षित राणा को भी टीम में जगह दी है।
हर्षित राणा की बात की जाए तो सोशल मीडिया में उन्हें बीसीसीआई (BCCI) का दामाद कहकर बुलाया जाता है, क्योंकि प्रदर्शन उनका कैसा भी रहे उन्हें टीम में जगह मिल ही जाती है। आखिर ऐसा क्यों है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
BCCI का दामाद जैसा है यह खिलाड़ी, हर सीरीज में मिल जाती जगह
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की बात की जाए तो इस वक्त भारतीय क्रिकेट में हॉट टॉपिक बने हुए हैं। जब टीम का ऐलान होता है तो टीम की स्क्वाड देखी जाती है और इस स्क्वाड में हर्षित राणा का नाम ना हो ऐसा बेहद कम देखने मिलता है, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) लगभग हर सीरीज में उन्हें जगह देता हुआ नजर आता है। सोशल मीडिया में उन्हें लगातार इस बात के लिए ट्रोल भी होना पड़ता है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद आखिर बीसीसीआई क्यों उन्हें जगह देता है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल(कप्तान), हर्षित, रोहित, कोहली, केएल.....
लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टीम में मिलती है जगह
हर्षित राणा की बात की जाए तो जब से उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया है ऐसी बेहद कम सीरीज हुई है जहां पर बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें टीम स्क्वाड में जगह न दी हो, नवंबर में जब भारतीय टीम बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई थी वहां पर भी हर्षित राणा को टीम में चुना गया था। उसके बाद हर्षित राणा का T20 डेब्यू भी करवा दिया गया। उन्हें भारत की वनडे टीम में भी श्रीलंका दौरे पर जगह मिली, और वहां पर भी वनडे मैच खेलने का मौका मिला।
कुछ इस तरह का है हर्षित राणा का करियर
हर्षित राणा की बात की जाए तो अब तक उन्होंने भारत के लिए 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 9 वनडे मुकाबले में उन्होंने अब तक 19 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा भारत के लिए दो टेस्ट में वह 6 विकेट हासिल कर चुके हैं।
5 T20 मुकाबले वो भारत के लिए खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम सिर्फ पांच विकेट है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई (BCCI) कहीं ना कहीं हर्षित राणा को काफी बैक करती हुई नजर आती है। जबकि उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं है कि उन्हें बैक किया जा सके।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। राणा ने पहले मुकाबले में 10 ओवर में 65 रन देकर तीन सफलता हासिल की। एक ही ओवर में उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।