सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम इंडिया है में शामिल ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी कोच गंभीर ने नहीं दिया डेब्यू का मौका

Published - 30 Jul 2025, 06:03 PM | Updated - 30 Jul 2025, 06:12 PM

Team India, gautam Gambhir , England tour , india vs england ,Abhimanyu Easwaran

Gautam Gambhir : भारतीय टीम अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर खेलने वाली है। यह मैच 31जुलाई से 3 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड दौरा भी खत्म होगा। इस दौरे के खत्म होने के साथ ही एक खिलाड़ी के डेब्यू का सपना भी टूट जाएगा।

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खिलाड़ी को कोई अहमियत नहीं दी है। 2021 से 2025 तक टीम इंडिया के साथ बना हुआ यह खिलाड़ी एक बार फिर डेब्यू नहीं कर पाए हैं। आइए जानते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी......

Gautam Gambhir ने भी इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका नहीं दिया

टीम इंडिया को आखिरी मैच ओवल मैदान पर खेलना है। इस मैच में भी अभिमन्यु ईश्वरन का भारतीय टीम में डेब्यू मुश्किल लग रहा है। उम्मीद थी कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू का मौका देंगे। लेकिन उन्होंने इस खिलाड़ी के साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जैसा वह पिछले कुछ समय से करते आ रहे हैं। आपको बता दें कि ईश्वर लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन 2021 से ही डेब्यू के लिए तरस रहे

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो अभिमन्यु ईश्वरन हैं. उनको पहली बार जनवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में बुलाया गया था। उसी साल मई में, उन्हें ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए भी स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। हालाँकि, इतने लंबे समय से टीम इंडिया से जुड़े रहने और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, ईश्वरन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है।

ये भी पढिए : इंग्लैंड दौरे के साथ इस खिलाड़ी का खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर, अपने डेब्यू के बाद से SENA कंट्री में खेले सिर्फ 2 मुकाबले

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को दिया इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू का मौका

हैरानी की बात यह नहीं है कि अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, बल्कि यह है कि उनके टीम इंडिया में पहली बार चुने जाने के बाद से 15 अन्य खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं। जबकि इंग्लैंड दौरे पर ही साई सुदर्शन को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने डेब्यू करवाया है। लेकिन वह आज तक एक भी टेस्ट मैच में भारत के लिए नहीं उतरे हैं। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है.

डेब्यू एक अधूरे सपने जैसा रहा

उम्मीद थी कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देंगे, क्योंकि वह इस दौरान नंबर 3 पर खेलने के दावेदार थे। लेकिन ईश्वरन यहाँ भी सफल नहीं हो पाए। बीसीसीआई अक्सर उन्हें इंडिया ए टीम का हिस्सा बनाता है। साथ ही, इस दौरान उन्हें कप्तानी भी सौंपी जाती है। लेकिन राष्ट्रीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना उनके लिए एक अधूरे सपने जैसा हो गया है।

घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु का प्रदर्शन अच्छा

खास बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम में अभिमन्यु ईश्वरन का यह हाल है। ईश्वरन के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा माना जाता है। उनके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 103 मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने 177 पारियों में 48 की औसत और 54 के स्ट्राइक रेट से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 896 चौके और 30 छक्के निकले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में कितनी मेहनत की है।

ये भी पढिए : 19 से शुरू ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, पंजाब किंग्स के लिए खेले 6 धाकड़ खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india Gautam Gambhir Abhimanyu Easwaran india vs england England tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर