7 दिन के अंदर संन्यास का ऐलान करने वाला है ये खिलाड़ी! टीम इंडिया के कप्तान-कोच का उठ गया है भरोसा
Published - 01 Aug 2025, 02:48 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:36 PM

Team India : लंदन, ओवल में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. यह टेस्ट 4 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. इस दौरे से भारत लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी 7 दिन के अंदर संन्यास लेने का फैसला कर सकता है.
क्योंकि, इंग्लैंड दौरे पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उस होनहार खिलाड़ी को कहीं का नही समझा. ऐसे में एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिलने पर 29 वर्षीय खिलाड़ी बड़ा कदम उठा सकता है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उस प्लेयर के बार में...
भारत लौटते ही Team India का ये खिलाड़ी ले सकता हैं संन्यास?
इंग्लैंड दौरे से भारत लौटने पर टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लग सकता है. विराट-रोहित के बाद एक और खिलाड़ी संन्यास का फैसला ले सकता है. हम बात कर रहे बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) की. जिन्हें बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया था. लेकिन, उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में डेब्यू का मौका नहीं मिला.
वह पूरी सीरीज में बेंच गर्म करते हुए नजर आए. 3 साल से अभिमन्यु ईश्वरन अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. साल 2022 मे बांग्लादेश दौरे पर टीम में चुना गया था. उसके बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बन और अब इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड में जगह मिली.
मगर पिछले 3 साल से टेस्ट डेब्यू नहीं हो सकता है. ऐसे में बार बार नजरअंदाज करने पर 29 वर्षीय अभिमन्यु अपने पर्दापण की उम्मीद छोड़ चुके हैं. भारत लौटने के बाद उनके पास संन्यास लेने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.
3 साल में 15 खिलाड़ी कर चुके हैं डेब्यू, अभिमन्यु ईश्वरन नहीं मिला चांस
इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर सभी की निगाहें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के टेस्ट डेब्यू पर थी. लेकिन, उनके चाहने वाले को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर साल 2022 में टीम इंडिया में जगह बनाई थी. उसके बाद टीम इंडिया 30 टेस्ट खेल चुकी है.
इस दौरान 3 साल में टीम इंडिया (Team Indi) के लिए केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हो चुका है. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का सपना अभी अधूरा है.
उम्र के इस पड़ाव मौका मिलना मुश्किल
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) उम्र (29 साल) के जिस पड़ाव में डेब्यू का सपना लिए घूम रहे हैं, उस उम्र में खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट के प्लान के बारे में सोचना शुरु कर देते हैं. लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा है. उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है.
वह तकरीबन 30 महीने से बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मगर उनका यह इंतजार अब खत्म होता नहीं दिख रहा है बता दें कि 29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन का प्रथम श्रेणी करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अबतक खेले 103 मैच की 177 पारियों में 7,841 रन 48.70 के औसत से बनाए हैं। जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. अगर आगे भी उनके साथ ये नाइंसाफी जारी रही तो वो कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : युजवेंद्र चहल करना चाहते थे सुसाइड, इस वजह से लिया था ऐसा फैसला, खुद खुलासा कर चौंकाया
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर