जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर की है मेहरबानी, चैंपियंस ट्रॉफी में करेगा वाइल्ड कार्ड एंट्री

Published - 19 Jan 2025, 07:22 AM

This player is even not fit to play against Zimbabwe but thanks to Gautam Gambhir will make wild car...

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हिस्सा लेना जा रही है। यह पहला मौका होगा, जब गौतम गंभीर ICC इवेंट में टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे हैं। इसके लिए 18 जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन उन्हें स्क्वॉड में एंट्री मिली है। लेकिन, अगर ये फिर नहीं हुए तो इनकी जगह गौतम गंभीर अपने पसंदीदा खिलाड़ी की बीच टूर्नामेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने के लिए तैयार हैं जो जिम्बाब्वे के खिलाफ भी अभी खेलने के लायक नहीं है यानी उन्हें अभी बहुत सीखने की जरूरत है।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने को हैं तैयार

Harshit Rana

मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दिलाई थी। इनमें नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा शामिल थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन हर्षित राणा के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। उन्होंने पहले दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए थे। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने जमकर रन लुटाए थे। उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद हेड कोच उन पर लगातार मेहरबान हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

हर्षित राणा का चयन

अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी बतौर बैकअप गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में चुना है। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज कर हर्षित राणा को तवज्जो दिया है। मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने साफ कहा कर दिया है कि इंग्लैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित खेलेंगे। उनके बयान से साफ है कि अगर बुमराह मेगा टूर्नामेंट में फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह हर्षित की चैंपियंस ट्रॉफी में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो जाएगी।

लिस्ट ए में भी नहीं रहा है कुछ खास प्रदर्शन

गौरतलब है कि हर्षित राणा अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही खेल पाए हैं। लिस्ट ए टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखें तो वे प्रभावी गेंदबाज नहीं रहे हैं, ऐसे में उनका चयन पूरी तरह समझ से परे है। उन्होंने 14 लिस्ट ए मैचों में पांच की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं। 17 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है

ये भी पढ़िए : अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की युवा 15 सदस्यीय टीम इंडिया टीम इंडिया फाइनल! दल में 25 से कम उम्र वाले 8 खिलाड़ी शामिल

Tagged:

harshit rana Champions trophy 2025 Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.