रोहित शर्मा के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी, रिटायरमेंट होते ही खा जायेगा हिटमैन की जगह

Published - 28 Nov 2024, 06:14 AM

Rohit Sharma के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी, रिटायरमेंट होते ही खा जायेगा हिटमैन क...
Rohit Sharma के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी, रिटायरमेंट होते ही खा जायेगा हिटमैन की जगह

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले में हिटमैन कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. पहले टेस्ट में दूसरे बच्चें के जन्म के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. वहीं उनके टीम में जुड़ने के बाद एक खिलाड़ी के खेलने पर खतरा मंडराने लगा है.

उस युवा बल्लेबाज को एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है. यह खिलाड़ी टीम इंडिया में तभी फिट हो सकता है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा यह हिटमैन के संन्यास लेने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं.

Rohit Sharma दूसरे टेस्ट में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

Rohit Sharma दूसरे टेस्ट में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. यह मैच 6 दिसंबर से शुरु होगा. जिसमें एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 गज की पट्टी पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. भारतीय खेमे से अच्छी खबर यह कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के साथ जुड़ चुके हैं. दूसरे टेस्ट में कप्तानी के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत भी करते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों की पूरी कोशिश रहेगी पर्थ की तरह एडिलेड में भी विजयी रथ का जारी रखी जाए.

हिटमैन इस खिलाड़ी के करियर में बन चुके हैं रोड़ा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से हैं. इसके अलावा वह कप्तान भी हैं. उनकी मौजूदगी में किसी दूसरे विकल्प के बारे में दूर-दूर तक सोचा भी नहीं जा सकता है. उनके टीम में शामिल होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन के खेलने पर खतरा मंडराने लगा है.अभिमन्यु का फर्स्ट क्लाक क्रिकेट में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है.
भारत के लिए 7 हजार से ज्यादा रन भी बना चुके हैं. उनके नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है. जिसकी वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल किया गया. लेकिन, रोहित की वापसी के बाद अभिमन्यु ईश्वरन के फिर से डेब्यू पर ब्रेक लग चुका है.

हिटमैन के संन्यास के बाद अभिमन्यु के लिए खुल सकते हैं रास्ते

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. खेल एक्सपर्ट की माने तो हिटमैन अगले साल इंग्लैंड में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यह उनका टेस्ट प्रारूप में आखिरी दौरा हो सकता है. ऐसे में टेस्ट प्रारूप में भारत को धाकड़ खिलाड़ी चाहिए होगा जो हिटमैन को रिप्लेस कर सके.

वहीं उनको रिप्लेस करने के लिए अभिमन्यु ईश्वर से अच्छा खिलाड़ी और कौन हो सकता है. फर्स्ट क्लास में 48.87 का औसत, लंबी पारियां खेलने के आदी. उनके पास कमाल का टेम्परामेंट हैं.अगर, रोहित टेस्ट से जल्द ही संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो भविष्य में अभिमन्यु के लिए रास्ते खुल सकते हैं.

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus Abhimanyu Easwaran Indian Criceket Team