टीम इंडिया में खेलने लायक है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की पॉलिटिक्स के चलते नहीं मिल रहा मौका
Published - 12 Jul 2025, 04:09 PM | Updated - 12 Jul 2025, 04:26 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) इस समय बदलाव के दौर में है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर खुद युवा खिलाड़ियों को बैक करने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय टीम में खेलने की क्षमता है।
वो टीम के लिए मैच विनर प्लेयर साबित हो सकते हैं। लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भेदभाव की वजह से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में चांस नहीं मिल पा रहा है। आगे भी यही हाल रहा तो जल्द ही इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो सकता है।
गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को Team India में कर रहे हैं नजरअंदाज!

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूरी तरह से टीम की कमान को संभाल रखा है। मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद मुमकिन है कि भारतीय टीम श्रीलंका के साथ लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में सीरीज खेलेगी। लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2024 में आखिरी बार टी-20 मैच और वनडे में साल 2023 में अपना आखिरी मैच खेला था। लेकिन वो इसके बाद से टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल से पहले खेली गई इंग्लैंड सीरीज में उन्हें मौका मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन वहां पर भी खिलाड़ी को स्क्वाड में नहीं चुना गया था।
ऋतुराज गायकवाड़ हुए पॉलिटिक्स के शिकार?
भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस साल आईपीएल में सीएसके के कप्तान रहे थे। वहीं, घरेलू क्रिकेट में भी खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मौका नहीं दिया है।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है कि हेड कोच गौतम गंभीर अपने चयनित खिलाड़ियों को टीम (Team India) में मौका दे रहे हैं। इसी के चलते ही ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम में जगह हासिल नहीं कर पा रहे हैं।
कैसा रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का करियर
भारतीय टीम (Team India) के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2021 में डेब्यू किया था। वो टीम इंडिया के लिए 6 वनडे और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने वनडे में 115 और टी-20 में 633 रन बनाए हैं। टी-20 में उनके नाम पर 4 हाफ सेंचुरी के साथ ही एक सेंचुरी भी है।
वहीं, वनडे में उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई है। खिलाड़ी का डोमेस्टिक करियर भी अच्छा रहा है। उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 2632 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी भी बनाई है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर