कप्तान सूर्या का जिगरी दोस्त होने का इस खिलाड़ी को मिल रहा फायदा, फ्लॉप होने के बावजूद खेल रहा हर मैच

Published - 13 Dec 2025, 12:05 PM | Updated - 13 Dec 2025, 12:09 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : बार-बार फेल होने के बावजूद, इस खिलाड़ी को हर मैच में मौका मिल रहा है, और इसका सबसे बड़ा कारण कप्तान Suryakumar Yadav के साथ उसकी गहरी दोस्ती है। हालांकि उसका परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, फिर भी टीम मैनेजमेंट उसे टीम से बाहर करने में हिचकिचा रहा है, जिससे फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच बहस छिड़ गई है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कप्तान Suryakumar Yadav के साथ उसका मजबूत रिश्ता ही उसे प्लेइंग इलेवन में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है, जबकि ज़्यादा काबिल खिलाड़ी बेंच पर इंतजार कर रहे हैं।

Suryakumar Yadav का जिगरी दोस्त फ्लॉप होने के बावजूद खेल रहा हर मैच

कप्तान Suryakumar Yadav का जिगरी दोस्त होना एक खिलाड़ी के लिए काफी फायदेमंद है रहा है। खराब प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को लगातार मिल रहे मौके से अब फैंस भी कहने लगे हैं कि दोस्ती हो तो ऐसी। दरअसल हम बात कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। दूसरे मैच में भारत की बैटिंग की कमजोरियां सामने आ गईं। एक नाम जो फिर सवालों के घेरे में आया, वह था अभिषेक शर्मा का।

ये भी पढ़ें- शुरुआती 2 टी20 में फ्लॉप हुआ था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर अगले 3 टी20 में भी मौका देने की जिद्द पर अड़े

अभिषेक शर्मा का एक और निराशाजनक प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे, जिसके बाद वह आउट हो गए।

तेज शुरुआत के बावजूद, वह इसे टीम के लिए एक बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। इस जल्दी आउट होने से भारत की लय बिगड़ गई, खासकर जब टीम एक मुश्किल टारगेट का पीछा कर रही थी।

क्रीज पर टिके रहने में उनकी नाकामी अब एक पैटर्न बन गई है, न कि कोई अपवाद। एक्सपर्ट्स भी कह रहे हैं कि टी20 फटाफट गेम जरूर है लेकिन अगर टिकेंगे नहीं तो रन बनेंगे कैसे।

अधूरा रिकॉर्ड और लगातार संघर्ष

इस पारी का मतलब यह भी था कि अभिषेक शर्मा अपने T20 इंटरनेशनल करियर में एक अनोखा मील का पत्थर पूरा करने से चूक गए। वह T20I में चौकों का शतक पूरा करने से सिर्फ दो चौके दूर हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा - उनके रन सिर्फ दो छक्कों से आए। नतीजतन, रिकॉर्ड अधूरा रह गया।

इससे पहले, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 में भी अभिषेक ने सिर्फ 17 रन बनाए थे, उस समय वह थोड़ी ज़्यादा देर क्रीज पर रहे थे, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। लगातार एक तरीके के स्कोर ने इंटरनेशनल लेवल पर उनकी इनकंसिस्टेंसी को और उजागर किया है।

दोस्ती पर बहस और कप्तान का भरोसा

लगातार नाकामियों के बावजूद, अभिषेक शर्मा हर मैच में खेलते रहे हैं, जिससे टीम में दोस्ती को लेकर बहस छिड़ गई है। कई फैंस और एनालिस्ट्स का मानना है कि कप्तान Suryakumar Yadav के साथ उनकी करीबी दोस्ती की वजह से उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं।

हालांकि खिलाड़ियों का साथ देना टीम बनाने का एक ज़रूरी हिस्सा है, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन को लंबे समय तक नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

कई टैलेंटेड युवा खिलाड़ी बेंच पर इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान Suryakumar Yadav का फ्लॉप खिलाड़ी के साथ बने रहने का फैसला आलोचना का शिकार हुआ है।

जैसे-जैसे सीरीज़ आगे बढ़ेगी, अभिषेक शर्मा पर भरोसा कायम रखने और छोटी-मोटी पारियों के बजाय मैच जिताने वाला प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें- दूसरे टी20 की हार के बाद धर्मशाला टी20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, 4 फ्लॉप खिलाड़ी फिर दल में शामिल

Tagged:

team india Suryakumar Yadav abhishek sharma IND VS SA T20 Cricket
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

दो टी20 मैच में अभिषेक ने कुल 34 रन बनाए हैं। दोनों मैच में 17-17 रन।

पांच मैच की
GET IT ON Google Play