आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में खेल चुका है ये खिलाड़ी, अब सिर्फ रणजी खेलकर करेगा अपने परिवार का गुजारा
Published - 04 Aug 2025, 01:36 PM | Updated - 04 Aug 2025, 01:57 PM

Table of Contents
Team India : टीम इंडिया ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल रही है। इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिसे चौथे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का चांस दिया गया था। लेकिन ओवल में उस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है।
ऐसी संभावना है कि भारतीय टीम के साथ मैनचेस्टर में होने वाला चौथा मैच इस खिलाड़ी का आखिरी मैच हो। इसके बाद इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...?
Team India के लिए शायद आखिरी मैच खेल चुका है है खिलाड़ी
दरअसल, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया है। वह 2023 के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वापसी की। उम्मीद थी कि शार्दुल इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में भी थे। लेकिन उन्होंने मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया। इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण देखने को मिला।
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया नया हेड कोच, गंभीर के बजाए 18 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बैटर को सौंपी जिम्मेदारी
शार्दुल ठाकुर का खराब प्रदर्शन बना टीम इंडिया के लिए सिरदर्द
हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने अपने निराशाजनक खेल के लिए कप्तान को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कप्तान ने उन पर भरोसा नहीं किया और उन्हें कम ओवर दिए। बेशक, कप्तान ने इंग्लैंड (Team India) में उन्हें कम ओवर दिए। लेकिन उन ओवरों में उनकी इकॉनमी बहुत ज्यादा थी। टेस्ट क्रिकेट में, वह वनडे की तरह ही रन दे रहे थे। यही वजह थी कि शुभमन गिल ने उन्हें कम गेंदे दी होंगी।
27 ओवर में लिए सिर्फ कुल 2 विकेट
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया(Team India) के लिए कुल दो मैचों में प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे। इनमें उन्होंने 2 विकेट लिए। साथ ही, उन्होंने 27 ओवर फेंके। उनकी इकॉनमी 5.33 रही। यानी उन्होंने लगभग 6 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। उनका प्रदर्शन कुल 27 ओवरों में 144 रन देकर सिर्फ़ 2 विकेट लेने का रहा है। इससे पता चलता है कि ठाकुर ने इंग्लैंड में सिर्फ अपने प्रदर्शन से निराश किया है। इसीलिए शुभमन गिल ने उन्हें गेंद नहीं दी होगी।
बल्लेबाजी में भी रहे बुरी तरह फ्लॉप
बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने 2 मैचों में कुल 46 रन बनाए। यानी उन्होंने टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद शार्दुल को टीम से बाहर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ऐसी भी संभावना है कि उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में मौका न मिले। इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई अब उन्हें (Team India) सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका दे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने उन्हें दलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की कप्तानी सौंपी है।
ऐसा रहा है शार्दुल का ऑल-ओवर प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर के ऑल-ओवर टेस्ट प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 22 पारियों में कुल 33 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.3 की रही है।
उन्होंने एक बार चार और एक बार पाँच विकेट लेने का कारनामा किया है। वह खासकर विदेशी दौरों पर भारतीय टीम का मुख्य हथियार रहे हैं। टीम इंडिया के इस बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 377 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 18.9 की औसत और 50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान चार अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
ये भी पढिए : लीप ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, CSK के लिए खेले 8 खिलाड़ियों को मिली जगह
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर