टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेल चुका है ये खिलाड़ी, 9 साल लंबे इंटरनेशनल करियर पर लगेगा पूर्ण विराम
Published - 27 Jul 2025, 11:39 AM | Updated - 27 Jul 2025, 11:54 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में चमकते सितारों की कभी कमी नहीं रही है. हर साल नई प्रतिभाएं उभरती हैं और पुराने खिलाड़ी धीरे-धीरे टीम से बाहर होते जाते हैं. इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहता है. टीम में स्थान पाने के लिए इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है.
लेकिन जब इन्हें मौका मिलता है तो ये अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे इंग्लैंड दौरे पर अपनी काबिलियत साबित करने का बड़ा अवसर तो मिला मगर वह इसे भुनने में असफल रहा. इसकी वजह से अब उसके करियर पर पूर्ण विराम लगता नजर आ रहा है.
Team India में जगह बनाना हुआ मुश्किल
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की, लेकिन वक्त के साथ चयनकर्ताओं की प्राथमिकताओं, प्रतिस्पर्धा और कभी-कभी दुर्भाग्य के चलते वे खिलाड़ी गुमनामी में खो गए. उन्हीं में से एक हैं करुण नायर.एक ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा, लेकिन फिर भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण उन्हें टीम से अंदर-बाहर होते रहना पड़ा. करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में चुना गया था. हालांकि, इस दौरान वह अपने आपको साबित करने में बुरी तरह फ्लॉप हुए.
Team India के लिए रचा था इतिहास
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के जरिए करुण नायर लगभग आठ सालो के बाद भारतीय टीम में वापसी कर पाए थे. लेकिन इंग्लिश परिस्थतियों में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए. उन्होंने तीन मुकाबलों की छह पारियो में 131 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला.
बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर कर दिया. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनकी लिए टीम में दोबारा जगह बनाना बिलकुल भी आसान नहीं होगा. एजबेस्टन में वह टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं.
2016 में किया था Team India के लिए डेब्यू
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके अगले ही मैच में वह नाबाद 303 रन बनाकर भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने किया था. उस पारी में उनकी बल्लेबाज़ी में न सिर्फ तकनीक थी बल्कि संयम और क्लास भी झलक रहा था. लगा कि भारत को मिडल ऑर्डर में एक भरोसेमंद खिलाड़ी मिल गया है.
लेकिन वह अपनी इस लय को कायम नहीं कर सके और प्रदर्शन ग्राफ में गिरवाट की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. फिर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों के आगमन के बाद करुण नायर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए. वहीं, अब इंग्लैंड दौरे के खराब प्रदर्शन ने उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी मुश्किल कर दी है.
- 2016 में टेस्ट डेब्यू के अगले ही मैच में नाबाद 303 रन बनाकर इतिहास रचने वाले करुण नायर भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने थे.
- इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में उन्हें आठ साल बाद टीम इंडिया में मौका मिला, लेकिन 6 पारियों में सिर्फ 131 रन ही बना सके.
- लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद उनके लिए टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर