4 साल से डेब्यू करने का सपना देख रहा ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल नहीं दे रहे टीम इंडिया में मौका
Published - 16 Jul 2025, 05:05 PM | Updated - 16 Jul 2025, 05:19 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में रोमांचक मैचों में आक्रामक खेल के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है। हार के बाद से गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की चुनी प्लेइंग-11 पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में करिश्माई खेल दिखाने वाले बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल रहा है।
ये खिलाड़ी पिछले 4 साल से टेस्ट टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। लेकिन पिछली सीरीज की तरह ही इस सीरीज में भी कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाज को बेंच पर बिठा रखा है। जबकि घरेलू क्रिकेट के साथ ही इंग्लैंड में भी खिलाड़ी ने न सिर्फ बल्लेबाज बल्कि सधी हुई पारी से टीम को मैच भी जिताया था। कौन है ये खिलाड़ी, जो 4 साल से कर रहा है टीम इंडिया (Team India) में अपनी बारी का इंतजार जानिए...?
ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी
ये खिलाड़ी 4 साल से कर रहा Team India में खेलने का इंतजार

भारतीय टीम (Team India) की पिछली दो सीरीज में 29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को चुना जा रहा है। वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में स्थान नहीं मिला था। तो अब वो इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय स्क्वाड में चुने गए हैं।
लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं दिया है। अभिमन्यु ईश्वरन पिछले 4 साल से टेस्ट टीम में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। यहां बताना जरुरी है कि बल्लेबाज को साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की स्क्वा़ड में चुना गया था।
Team India का रहे हिस्सा, लेकिन नहीं मिला खेलने का मौका
- 2021 में इंग्लैंड दौरा- उन्हें 2019-2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी अवे सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था।
- 2022 में बांग्लादेश दौरा- उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अवे टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला।
- दिसंबर 2023 दक्षिण अफ्रीका दौरा- उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
- अक्टूबर 2024 ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीनियर भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वहां पर भी वो बैंच पर बैठे रहे।
ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर में खेलेंगे जेम्स एंडरसन, टीम में मौका मिलने से मचा हड़कंप
मैनचेस्टर टेस्ट में मिल सकता है मौका
अभिमन्यु ईश्वरन को मैनचेस्टर के मैदान पर डेब्यू का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिया गया है। जबकि दोनों खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे। वहीं, अभिमन्यु ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो हाफ सेंचुरी लगाई थी।
जहां पर दूसरे मैच उनकी 80 रनों की पारी मैच विनिंग पारी थी। उनके अब तक फ़र्स्ट क्लास टेस्ट मैचों को देखें, तो आंकड़े बेहद शानदार हैं। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास टेस्ट मैचों में 48.70 की शानदार औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक भी ठोके हैं।
फ़र्स्ट क्लास वनडे की बात करें तो ईश्वरन ने 89 मैचों में 47.03 के औसत से 3857 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 34 टी20 मुक़ाबले भी खेले हैं। यहां उन्होंने 37.53 के औसत से 976 रन बनाए हैं। अब खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) मे खेलने का इंतजार है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर