टीम इंडिया में टूरिस्ट बनकर रह गया है ये खिलाड़ी, स्क्वॉड में शामिल होने के बाद भी नहीं मिल रहा डेब्यू 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Harshit Rana , Team India

Team India: 19 सितंबर से भारतीय टीम अपने अगले मिशन की शुरूआत करेगी। बांग्लादेश की मेजबानी करने की जिम्मेदारी टीम इंडिया को मिली है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इन सबके बीच एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी है टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल तो हो रहा है लेकिन टूरिस्ट बनकर रह गया है। इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट डेब्यू देने को ही राजी नहीं है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

सिर्फ Team India में टूरिस्ट बना हुए है ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि हर्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया था।
  • आईपीएल 2024 में हर्षित का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसकी वजह से उन्हें पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला।
  • लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट यहां हर्षित को आजमा सकती थी। इससे पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया के लिए बुलाया गया था. लेकिन उन्हें इस सीरीज में भी पदार्पण करने का कप्तान ने मौका नहीं दिया था।

हर्षित राणा बार-बार हो रहे हैं नजरअंदाज

  • मालूम हो कि भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-0 से हार गई थी। इस वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, शिवम दुबे उनमें से एक हैं, जिन्होंने गेंद बल्ले दोनों से ही निराश किया था।
  • ऐसे में शिवम की जगह हर्षित को तीसरे वनडे में आजमाया जा सकता था। हर्षित राणा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी थोड़ा योगदान दे सकते थे, जिससे भारत को उनके खेल के बारे में पता चलता।
  • साथ ही अगर भविष्य में उनकी जरूरत टीम इंडिया को पड़ती तो वह उनका इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और उन्हें इस सीरीज में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।

आईपीएल 2024 में किया था कमाल

  • हालांकि हर्षित को भविष्य में मौके जरूर मिलेंगे। लेकिन फिलहाल भारतीय टीम (Team India) में वनडे मैचों का शेड्यूल काफी कम है।
  • टीम इंडिया इस साल वनडे से ज्यादा टी20 सीरीज खेलेगी, इसलिए कहा जा रहा है कि अगर श्रीलंका सीरीज में हर्षित को मौका मिलता तो भारतीय उनके प्रदर्शन को देख सकते थे।
  • इसके अलावा अगर हर्षित के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 21 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। साथ ही उनकी इकॉनमी 9 और औसत 28 रही है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर लगा ब्रेक

team india IND vs SL harshit rana