टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, हर मैच में सस्ते में OUT होकर चल देता पवेलियन

Published - 04 Dec 2025, 11:44 AM | Updated - 04 Dec 2025, 11:45 AM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती 2 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। दूसरे वनडे में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में भारत (Team India) का एक सलामी बल्लेबाज बोझ बनता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि दोनों वनडे मुकाबले में वह फ्लॉप हुए हैं। चलिए उस खिलाड़ी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Team India पर बोझ बन गए यशस्वी जायसवाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था, तो वही रोहित शर्मा ने भी दमदार पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन इन दोनों मुकाबले में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पूरी तरह से फ्लॉप रहे। शुभ्मन गिल की गैरमौजूदगी में उन्हें भारतीय टीम में ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है लेकिन वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।

दोनों पारियों में बुरी तरह से हुए फ्लॉप

भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रांची वनडे मुकाबले में 18 गेंद में 16 रनों की पारी खेली थी। नांदे बर्गर ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उसके बाद रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जायसवाल 38 गेंद में सिर्फ 22 रन बना सके, और एक बार फिर से मार्को यानसेन की बाउंसर गेंद का वह शिकार बन गए। दोनों पारियों में जायसवाल काफी ज्यादा स्ट्रगल करते नजर आए। अब ऐसा लग रहा है कि वह टीम के ऊपर पूरी तरह से बोझ बनते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: GG vs MI 3rd T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हर मैच में सस्ते में आउट हो रहे यशस्वी

भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो दोनों वनडे मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके और भारतीय टीम को जिस अच्छी शुरुआत की तलाश रहती है वह अब तक देने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में अब उनका तीसरा वनडे मुकाबले से पत्ता कटता हुआ भी नजर आ सकता है और किसी और खिलाड़ी को उनकी जगह पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।

जायसवाल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे और अब वनडे सीरीज में भी उनका यही हाल है। ऐसे में उनके ऊपर भी अब सवालिया निशान उठते हुए नजर आ रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अगर यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है, और अगर उनके बल्ले से रन नहीं बनते हैं तो उनकी छुट्टी हमेशा के लिए भारत की वनडे टीम से हो सकती है।

यह भी पढ़ें: जायसवाल, रोहित, कोहली, ऋतुराज.... अंतिम ODI मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल

Tagged:

team india Rohit Sharma IND VS SA yashasvi jaiswal
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में यशस्वी ने 22 रन बनाए।