टीम इंडिया पर बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर पर इसे बाहर करने की हिम्मत नहीं
Published - 16 Dec 2025, 04:54 PM | Updated - 16 Dec 2025, 05:05 PM
Table of Contents
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। T20 सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने सीरीज में बढ़त भी बना ली है।
लेकिन इस T20 सीरीज में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो भारतीय टीम (Team India) पर बोझ बन गया है, लेकिन कोच गंभीर इसे बाहर नहीं कर पा रहे हैं। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
Team India पर बोझ बन गया है यह खिलाड़ी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज में बेशक भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली हैज़ लेकिन भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं। कहानी सिर्फ इस सीरीज की नहीं बल्कि इससे पहले भी लगातार वह खिलाड़ी बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं।
इस खिलाड़ी को चाहकर भी बाहर नहीं निकाल पा रहे गंभीर
भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर की बात की जाए तो वह इस वक्त इस बात को लेकर ज्यादा परेशान है कि उनकी टीम के उप कप्तान और कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। एक खिलाड़ी के पिछली 20 पारियों से रन नहीं आ रहे हैं तो दूसरे खिलाड़ी की लगभग 25 से ऊपर पारियां हो चुकी है जहां पर उस खिलाड़ी के बल्ले से एक भी 50 तक नहीं आई है।
दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Team India) की बात करने जा रहे हैं उस खिलाड़ी का नाम सूर्यकुमार यादव है। सूर्यकुमार यादव इस वक्त भारतीय टीम के कप्तान है और खराब फार्म से जूझ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव को बाहर करने की नहीं है गंभीर में हिम्मत
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद लगातार उन्हें टीम में खिलाया जा रहा है। क्योंकि वह टीम के कप्तान है और कप्तान को t20 विश्व कप से पहले कैसे बाहर किया जाए। गौतम गंभीर चाहकर भी उन्हें अब बाहर नहीं कर सकते हैं।
T20 विश्व कप फरवरी 2026 में खेला जाना है, और अब उस विश्व कप को लेकर बेहद कम समय बाकी रह गया है। ऐसे में गौतम गंभीर लगातार सूर्यकुमार यादव को बैक करते रहेंगे और यह उम्मीद करेंगे कि उनकी फॉर्म में वापसी हो जाए, क्योंकि सूर्या को गंभीर चाहकर भी नहीं निकाल सकते हैं। तीसरे T20 मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे, और खास बात यह है कि वह उन्हीं शॉट्स आउट हो रहे हैं जिन शॉर्ट्स पर वह कभी छक्के लगाया करते थे यह काफी चिंता वाली बात है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।