IPL 2025 में 627 रन बनाने का इस खिलाड़ी को मिला इनाम, इस दौरे के लिए बनाया गया टीम का कप्तान
Published - 07 Jul 2025, 01:31 PM | Updated - 07 Jul 2025, 01:36 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये आईपीएल सीजन युवा खिलाड़ियों के नाम रहा है। लेकिन अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी टीम के लिए 627 रन बनाने वाले खिलाड़ी को बड़ा ईनाम मिला है। उन्हें सीधे इंटरनेशनल टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। आगामी दौरे के लिए उन्हें टीम का कप्तान बना दिया है। वो कई दिग्गज खिलाड़ियों को लीड करते दिखाई देंगे।
IPL 2026 से पहले नीता अंबानी ने खेला बड़ा दांव, 38 वर्षीय खिलाड़ी की कराई मुंबई इंडियंस में री-एंट्री
IPL 2025 में 627 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में ऑस्ट्रेलिया के 33 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तानी सौंप दी गई हैं। ऑलराउंडर ने आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 627 रन बनाए थे। इस दौरान खिलाड़ी ने एक सेंचुरी के साथ ही 6 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिशेल मार्श को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 3.40 करोड़ में खरीदा था।
स्क्वाड में हुई इन खिलाड़ियों की वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज में मिचेल ओवेन और मैट कुन्हेमन को पहली बार जगह मिली है। मिशेल मार्श की कप्तानी में दोनों खिलाड़ी डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है। साथ ही जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। जबकि हाल ही में वनडे फॉर्मेट से रिटायर होने वाले ग्लेन मैक्सवेल को टीम में स्थान दिया गया है।
IPL 2025: कैसा रहा है मिशेल मार्श का का करियर
वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी के लिए तैयार मिशेल मार्श ने अपनी टीम के लिए 46 टेस्ट, 93 वनडे और 65 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 2794, वनडे में 2794 और टी-20 में 1629 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट और वनडे में 3-3 सेंचुरी निकली हैं। वहीं, टेस्ट में 9, वनडे में 19 और टी-20 में 9 हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
वहीं, खिलाड़ी ने टेस्ट में 51, वनडे में 57 और टी-20 में 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं, आईपीएल (IPL 2025) में उन्होंने 55 मैचों में 1292 रन बनाए हैं, इसी के साथ ही 37 विकेट भी हासिल किए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी-20 स्क्वाड-
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडेन जैम्पा।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर