IPL के आधार पर कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को दिया मौका, लेकिन उसी ने कटाई सीरीज में टीम इंडिया की नाक

Published - 27 Jul 2025, 08:51 AM | Updated - 27 Jul 2025, 09:00 AM

Team India 10

भारतीय टीम (Team India) का इंग्लैंड दौरा (England vs India) काफी निराशाजनक रहा है. लीड्स में हार झेलने के बाद शुभमन गिल एन्ड कम्पनी ने एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतकर शानदार वापसी की थी, लेकिन फिर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की असंगतता ने टीम की लय बिगाड़ दी। मैनचेस्टर टेस्ट में तो हालात ऐसे हो गए कि कोचिंग स्टाफ को टीम चयन की आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।

कई अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नए चेहरों को मौका दिया गया, लेकिन उनमें से कुछ ने निराश ही किया। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी टीम (Team India) की इस हालत का जिम्मेदार साबित हुआ जिसका चयन उसके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. उम्मीद की जा रही थी कि ये इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से धमाल मचा सकता है.

IPL के आधार पर कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को Team India में दिया मौका

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट ने कई बड़े कदम उठाए हैं.करुण नायर की टीम में एंट्री से लेकर युवा खिलाड़ियों के चयन तक, भारतीय चयनकर्ताओं ने अपने फैसलों से सबको चौंका दिया है. इस बीच आईपीएल 2025 स्टार को भी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लिश परिस्थितयों में ये खिलाड़ी तबाही मचा सकता है.

लेकिन कहानी उलटी ही देखने को मिली। इस खिलाड़ी को जब भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, वह खुद को साबित करने में नाकाम रहा. इसकी वजह से टीम प्रबंधन और हेड कोच गौतम गंभीर पर कई सवाल भी खड़े किए गए.

Team India की इंग्लैंड के खिलाफ कटाई नाक

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो युवा भारतीय बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वे सीजन यानी आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद इस क्रिकेटर की पहली बार टेस्ट टीम (Team India) में एंट्री हुई थी. फिर उन्हें 20 जून से लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, जिसमें उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा.

इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच के दौरान वह बेंच गर्म करते नजर आए. हालांकि, करुण नायर के बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन ने उनके दोबारा प्लेइंग इलेवन के दरवाजे खोले और उन्हें मैनचेस्टर मैच का हिस्सा बनाया गया. लेकिन इसमें भी उन्होंने फिसड्डी पारी खेल फैंस का पारा चढ़ा दिया।

मैनचेस्टर में भी हुए फ्लॉप

लीड्स में टेस्ट मैच खेलते हुए साईं सुदर्शन ने दूसरी पारी में 30 रन बनाए, जबकि पहली पारी में डक आउट हो गए. इसके बाद 23 जुलाई से मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि, पहली पारी में वह अर्धशतक जड़कर 151 गेंदों में 61 रन बना पाए थे. इस प्रदर्शन के चलते अब उन्हें काफी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है.

बता दें कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए साईं सुदर्शन ने 15 मुकाबलों की 15 परियों में 759 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक भी शामिल था. इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. लेकिन अब इंग्लैंड दौरे पर उनके फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को बहुत निराश किया है.

  • साईं सुदर्शन को उनके आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम (Team India) में शामिल किया गया, लेकिन इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में वे नाकाम रहे।
  • मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि पहली पारी में 61 रन जरूर बनाए।
  • करुण नायर के फ्लॉप होने के कारण साईं को फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके।
  • कोच गौतम गंभीर द्वारा आईपीएल पर आधारित चयन नीति पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर जब खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में फिट साबित नहीं हो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के साथ कोच गंभीर खत्म कर देंगे इन 2 खिलाड़ियो का करियर, अब डोमेस्टिक खेलकर चलाना होगा घर

Tagged:

team india Gautam Gambhir Sai Sudarshan Ind vs Eng IPL 2025 England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर