gautam gambhir , riyan parag , rinku singh , ruturaj gaikwad

Gautam Gambhir:  श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है। कोच गौतम गंभीर ने वनडे के लिए भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जिसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद उस खिलाड़ी का चयन हुआ, जबकि 2 ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। उन्हें मौका क्यों नहीं मिला और खराब प्रदर्शन करने वाले को क्यों मौका दिया गया। कौन है यह प्लेयर आइए आपको बताते हैं?

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को मौका देकर कर दी बड़ी भूल

  • बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रियान पराग को चुना है। रियान को यहां क्यों चुना गया ये सवाल हर किसी के मन में है। क्योंकि रियान का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा है।
  • जिम्बाब्वे सीरीज के लिए उन्हें पहला मौका था। वहां उनका प्रदर्शन उम्मीद से भी कहीं ज्यादा खराब रहा। उन्होंने तीन मैचों में कुल 24 रन बनाए थे।
  • लेकिन इस प्रदर्शन के बाद उन्हें क्यों चुना गया। ऐसे प्रदर्शन के बाद असम के इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना जाना चाहिए था।

ऋतुराज और रिंकू की जगह रियान को मौका देना समझ से परे

  • हालांकि, रियान का फिर भी चयन हुआ। उन्हें न केवल टी20 बल्कि वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया।
  • लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह का चयन नहीं किया, जिनका प्रदर्शन वनडे में भारत के लिए अच्छा रहा था।
  • उन्हें यह मौका क्यों नहीं दिया गया। यह समझ से परे है। क्योंकि ऋतुराज और रिंकू दोनों ने ही वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

रियान पराग और रिंकू सिंह ने भी वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया

  • आपको बता दें कि रिंकू सिंह को अब तक सिर्फ 2 वनडे मैचों में ही अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
  • लेकिन उन्होंने इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इन मैचों में कुल 38 रन बनाए हैं। जबकि ऋतुराज को सिर्फ 6 मैचों में मौका मिला है।
  • इन मैचों में उन्होंने 115 रन बनाए हैं। ऐसे में साफ है कि दोनों खिलाड़ियों को वनडे में आजमाया जाना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: BCCI ने मानी गौतम गंभीर की 1 और जिद्द, जबरदस्ती इस खिलाड़ी की करवाई टीम इंडिया में एंट्री