इंग्लैंड दौरे के साथ समाप्त हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, कप्तान गिल फिर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में जगह
Published - 29 Jul 2025, 01:56 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:36 PM

Shubman Gill : रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया उत्तराधिकारी बनाया गया हैं. इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला.
तो वहीं दूसरी ओर गिल की कप्तानी में सीनियर खिलाड़ी बेंच गर्म करते हुए नजर आए. एक खिलाड़ी का इंग्लैंड दौरे की समाप्ति के बाद करियर लगभग खत्म सा हो जाएगा. शुभमन गिल (Shubman Gill) चाहकर भी अपनी कप्तानी में मौका नहीं देना चाहेंगे. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में....
Shubman Gill की कप्तानी में इस प्लेयर्स को नहीं मिलेगा मौका
क्रिकेट का इतिहास गवाह रहा है जब-जब टीम का कप्तान बदला है तो पूरी टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. हर नया कप्तान अपने पसंदीदा और भरोसेमंद खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं. वहीं अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के युग की शुरुआत हुई है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अपने दोस्त साई सुदर्शन का डेब्यू करा दिया. जबकि अभिमन्यु ईश्वर को पहले मौका मिलना चाहिए था.
इस बात पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी आपत्ति जताई थी. वहीं अब उनकी कप्तानी में एक और खिलाड़ी को बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है. हम बात कर रहे हैं बॉलिंग ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की है. जिन्हें चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में यह सोचकर शामिल किया था कि वो इंग्लैंड की पिचों पर कहर बरपा सकते हैं.
लेकिन शुभमन गिल ने उनका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया. उन्हें टेस्ट में मौका तो दिया, मगर ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई. नई गेंद से उन्हें दूर रखा, उनके इस फैसले की काफी आलोचना की गई. वहीं लॉर्ड्स से उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बाहर कर दिया था. पांचवे टेस्ट में आकाश दीप की वापसी होगी तो ओवल टेस्ट में शार्दुल खेल पाना मुश्किल लग रहा है. उनके पास इस समय कई विकल्प मौजूद है. जिसकी वजह से गिल की कप्तानी में ठाकुर का करियर खत्म सा लग रहा है
33 वर्षीय शार्दुल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हो सकते हैं बंद
33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बल्ले से कोई खास प्रदर्शन कर ही नहीं पाए हैं. इंग्लैंड दौरे की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट खेले हैं. लीड्स टेस्ट में 1 और 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि मैनचेस्टर में 41 रन की पारी. वहीं गेंदबाजी में भी कोई सहयोग नहीं दे पाए. उन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में सिर्फ 2 विकेट ही चटकाए. इस प्रदर्शन के चलते उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं. मुश्किल ही है कि आगे उन्हें कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट टीम में वापसी का मौका देंगे.
बता दें कि भारत के पास ऑल राउंडर की भरमार है जो शार्दुल ठाकुर से 19 नहीं बल्कि 20 साबित हो सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से ज़्यादा स्थिरता और नियंत्रण देते हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में वाशिंगटन-जडेजा ने टेस्ट ड्रॉ कराकर बता दिया को वो टीम इंडिया के लिए क्या कुछ करने का दमखम रखते हैं.
शार्दुल ठाकुर का इंटरनेशनल करियर
शार्दुल ठाकुर साल 2018 से टीम का हिस्सा हैं. वो करीब 7 साल से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं, लेकिन, इतना समय बीत जाने के बाद भी वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. उन्होंने विराट से लेकर रोहित की कप्तानी में क्रिकेट खेला.
वहीं तीसरे कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कैप्टेंसी में खेल रहे हैं. वहीं गिल के नेतृत्व में उनका टीम में बने रह पाना मुश्किल लग रहा है. वहीं उनके करियर की बात करें तो ठाकुर ने 13 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 22 पारियों में 33 विकेट लिए हैं और 377 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 44 मैचों में 63 विकेट लिए और बल्ले से 329 रन बनाए. जबकि 25 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान 33 विकेट और सिर्फ 69 रन ही बना सके
फ़ॉर्मेट | मैच | पारी (गेंदबाज़ी) | विकेट | सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी | गेंदबाज़ी औसत | इकॉनॉमी | स्ट्राइक रेट | पारी (बल्लेबाज़ी) | रन | सर्वश्रेष्ठ स्कोर | औसत | स्ट्राइक रेट |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 13 | 22 | 33 | 7/61 | 25.80 | 3.81 | 45.4 | 16 | 347 | 67 | 20.41 | 52.3 |
ODI | 44 | 43 | 63 | 4/37 | 30.5 | 6.25 | 29.2 | 30 | 342 | 50* | 15.5 | 108.3 |
T20I | 25 | 24 | 33 | 4/27 | 23.4 | 8.9 | 15.7 | 10 | 69 | 22* | 11.5 | 125.0 |
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर