New Update
रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की खराब फॉर्म पर पिछले कुछ सालों सवाल उठ रहे थे. टी20 विश्व कप 2024 में उनका प्रदर्शन उम्मीदों परे रहा था. जिसके बाद प्रश्न चिन्ह ज्यों के त्यो बने रहे. लेकिन, उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास को लेकर इस विवाद को ही खत्म कर दिया.
बता दें कि जड्डू की वजह से एक होनहार खिलाड़ी का करियर परवान चढ़ने से पहले ही समाप्त हो गया. लेकिन, चयनकर्ता अब उस गलती को दोबारा नहीं दोहराने वाले हैं. उन्होंने जडेजा के संन्यास के बाद घातक रिप्लेसमेंट खोज निकाला है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी ? आइए जानते हैं उसके बारे में...
Ravindra Jadeja बने इस प्लेयर के लिए बड़ा खतरा
- टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का जब जिक्र किया जाएगा तो उसमे रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का नाम जरूर आएगा.
- उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग के दम पर भारत को काफी मैच जिताए हैं. मगर, वह पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजी से अपना योगदान नहीं दे पा रहे थे.
- मगर, उन पर कप्तान का करीबी होने की कृपा बनी रही. जिसकी वजह से उन्हें लगातार टीम में मौके मिलते रहे. जिसकी वजह से लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स प्रज्ञान ओझा को ज्यादा मौके नहीं मिल सके औक करियर खत्म होने की कगार पर आ गया.
- उन्होंने भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी की. बता दें कि ओझा ने 24 टेस्ट मैच में 113 और वनडे में 18 विकेट अपने नाम किए. लेकिन, उन्हें अधिकांश अमित मिश्रा की तरह बेंच पर ही बैठाकर रखा. प्रज्ञान ओझा का करियर खत्म होने के पीछे जड़ेजा को माना जाता है.
- लेकिन अब उनके साथ भी सेलेक्टर्स यही अन्याय कर रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया से दरकिनार किया जा रहा है, खबरें ये भी हैं कि जल्द ही उनका करियर खत्म हो सकता है क्योंकि चयनकर्ताओं ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है.
धोनी की कप्तानी में बेंचर बन कर गए प्रज्ञान ओझा
- प्रज्ञान ओझा ने टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था. लेकिन, उनकी कप्तानी में ओझा को ज्यादा मौके नहीं मिल सके.
- दूसरी तरफ रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) थे जिनके कप्तान धोनी के साथ रिश्ते काफी मजबूत थे. जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिला.
- जड़ेजा ने धोनी के युग में काफी मैच खेले और स्टार प्लेयर बनकर उबरे. आईपीएल में धोनी बाद CSK के दूसरे उत्तराधकारी भी चुने गए.
अब जड्डू को रिप्लेस कर सकता है यह ऑल राउंडर
- रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. अब चयनकर्ता उनकी तरह बॉलिंग ऑल राउडंर खोजना चाहेंगे.
- ऐसे में एक खिलाड़ा नाम सबसे पहले आता है जो भारत के लिए लंबा खेल सकता है. वह प्लेयर्स कोई ओर नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर है.
- सुंदर की श्रीलंका दौरे पर टीम में वापसी हो चुकी है. वह इस सीरीज में अच्छा करते हैं तो उनकी जगह टीम में परमानेट हो सकती है.
- बता दें कि वाशिंगटन सुंदर मैदान पर जडेजा की तरह बॉलिंग और बैटिंग करने का माद्दा रखते हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 5 अर्धशतक और 66 विकेट दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में जड़ा शतक, फिर भी वनडे टीम से क्यों बाहर हुए संजू सैमसन, ये है 3 बड़ी वजह