लॉर्ड्स टेस्ट के साथ खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
Published - 15 Jul 2025, 10:38 AM | Updated - 15 Jul 2025, 11:28 AM

Table of Contents
Lord's Test: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए रोमांचक तीसरे मैच में 22 रनों से हार गई। इस हार के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। अब सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई को मैनचेस्टर में शुरू होगा।
लेकिन इस मैच से पहले एक खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि वो खुद हैं। ऐसी भी संभावना है कि इंग्लैंड टेस्ट (Lord's Test) सीरीज के बाद उन्हें मौका भी नहीं मिले। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं।
Lord's Test के बाद खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
यहां हम सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की ही नहीं, बल्कि अब तक हुई तीनों टेस्ट सीरीज की बात कर रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपने स्टार दिग्गज खिलाड़ी के बिना मैदान में उतरी थी। मालूम हो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में उनके संन्यास के बाद भारतीय टीम के करुण नायर को मौका मिला।
करुण को घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत के बाद मौका मिला। उन्हें ये मौका 8 साल बाद मिला। उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था। अब सभी को उम्मीद थी कि 8 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी बेहद शानदार होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें जो मौका मिला था, उसका फायदा उठाने में वो नाकाम रहे।
करुण नायर का तीनों मैचों में प्रदर्शन
- इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की बात करें, लीड्स के मैदान पर खेले गए मैच में करुण नायर ने शून्य और 20 रन बनाए।
- इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में करुण नायर ने 31 और 26 रन बनाए। यहाँ उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की।
- फिर आया लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test)। यहाँ भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक करुण से बल्ले से कुछ अच्छा योगदान देने की उम्मीद कर रहे थे। चूँकि वे 2 मैच में खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों की बेहतर समझ होगी।
- लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, लॉर्ड्स में खेले गए मैच में करुण नायर फिर से फ्लॉप रहे। इस बार उन्होंने 40 और 16 रन बनाए।
करुण नायर की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में खेले गए मैच सहित करुण नायर के ओवरऑल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 21 की औसत और 57 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं। अब इतने खराब प्रदर्शन के बाद, करुण को मैनचेस्टर में मौका मिलना अभिमन्यु ईश्वरन जैसे किसी अन्य बल्लेबाज के साथ नाइंसाफी होगी, जो 2022 से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन को 2022 से टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल रही है। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है, इसलिए संभावना है कि करुण की जगह चौथे टेस्ट अभिमन्यु को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड सीरीज़ के बाद टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं करुण नायर
मैनचेस्टर में होने वाले मैच में करुण नायर को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस बात की भी पूरी संभावना है कि इंग्लैंड सीरीज के बाद मिले मौके का फायदा न उठा पाने के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया जा सकता है। क्योंकि टीम इंडिया का मैनेजमेंट करुण की जगह जिस भी खिलाड़ी को मौका देगा, उसे कम से कम 3 मैच में खेलने का मौका तो देना ही होगा।
अगर उस खिलाड़ी ने इस दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, तो करुण के लिए टीम इंडिया के दरवाजे एक बार फिर बंद हो सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के बाद करुण का अंतरराष्ट्रीय करियर फिर खतरे में पड़ सकता है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर