लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, 9 साल में 15 मैच खेलने के बाद किया संन्यास का ऐलान

Published - 12 Jul 2025, 01:22 PM | Updated - 12 Jul 2025, 01:45 PM

Lord's Test

Lord's Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स (Lord's Test) में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूर्व कप्तान जो रूट के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 387 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।

इस मैच में भारत की ओर से पहली पारी में पूर्व उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला और लॉर्ड्स (Lord's Test) के विजिटर हॉल ऑफ फेम बॉर्ड पर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवा लिया। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) मैच के बीच में ही एक खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगाते हुए करियर समाप्त कर लिया। इस धाकड़ खिलाड़ी ने देश के लिए बीते 9 साल में सिर्फ 15 मैच खेले थे, जिसके बाद रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान कर दिया।

Lord's Test के बीच इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की शुरुआत 10 जुलाई को हुई थी और इसी बीच जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट टीम का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर चुके पीटर मूर ने महज 34 वर्ष की आयु में अपने क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) से पहले यह जिम्बाब्वे और आयरलैंड टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

मूर ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपूर में जिम्बाब्वे के लिए एकदिवसीय प्रारूप में पदार्पण किया था, जबकि 2016 में क्रमश: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट में डेब्यू किया था। मूर ने इस दौरान जिम्बाब्वे के लिए कुल 8 टेस्ट खेले थे, 49 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले थे। लेकिन उनसें उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था।

जिम्बाब्वे के लिए खेले इतने मैच

पीटर मूर ने जिम्बाब्वे के लिए खेले 8 टेस्ट की 16 पारियों में 35.53 की औसत से 533 रन बनाए थे। इस पारी में 5 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं, 49 वनडे की 45 पारियों में मूर ने 20.67 की मामूली औसत के साथ 827 रन बनाए थे और इस दौरान 4 फिफ्टी ठोकी थी। इसके अलावा 21 टी20आई मैचों में वे 24.26 की औसत से केवल 364 रन ही बना सके।

इस दौरान वह सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी बनाने में कामयाब रहे। पीटर मूर का करियर जिम्बाब्वे के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था, जिसके चलते उन्होंने अक्टूबर 2022 में आयरलैंड की ओर से खेलने का मन बनाया था।

पीटर पहुंचे आयरलैंड

जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर चुके पीटर मूर ने अक्टूबर 2022 में अपनी टीम का साथ छोड़ आयरलैंड की ओर रुख किया था। लेकिन उन्हें वहां से सिर्फ सात टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिला। दरअसल, पीटर की नानी आयरिश थीं, जिसके चलते उनके पास आयरलैंड का पासपोर्ट था और यही कारण है कि वह आयरलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहे।

हालांकि, आयरिश टीम का हिस्सा बनने के बाद उन्हें पहली बार मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश और श्रीलंका का टेस्ट दौरा करने का मौका मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। पीटर ने आयलैंड के लिए कुल सात मैच खेले थे, जिसमें उनका आखिरी टेस्ट उनकी पूर्व टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2024 में आया था।

वह आयरलैंड के लिए सात टेस्ट मैचों में 14.35 की बेहद खराब ऐवरेज से सिर्फ 201 रन ही बना सके, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। यही कारण है कि उन्हें आयरिश टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी और 9 साल के लंबे करियर में 15 टेस्ट खेलने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ा।

पीटर मूर का करियर

फॉर्मेटमैचइनिंगनॉट आउटरनसर्वाधिक स्कोरऔसतगेंदें खेलीस्ट्राइक रेटशतक (100s)अर्धशतक (50s)
टेस्ट153017348325.31156946.7806
वनडे4945582758*20.67122567.5104
टी20ई2119436492*24.26286127.2701
फर्स्ट क्लास841526481515732.97772462.33728
लिस्ट ए15714414340815226.21420581.04318
टी2090848165195*21.721305126.5106

लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अपने तुरुप के इक्के को तैयार कर रहे कोच गौतम गंभीर, इस फ्लॉप खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि

Tagged:

ireland cricket team Zimbabwe Cricket Peter Moor Lord's Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर